Breaking News

Jio ने 3 नए प्लान किए पेश, प्रतिदिन उठा सकेंगे 5GB डेटा का लाभ

नई दिल्लीः Reliance Jio ने तीन नए प्लान पेश किए है, जिसकी कीमत 699 रुपए , 3099 रुपए और 4,199 रुपए रखी गई है और इन तीनों प्लान की वैधता की बात करें तो 699 रुपए वाले प्लान की वैधता एक महीने का है, जबकि 2,099 रुपए वाले प्लान का तीन महीने लाभ उठा सकते हैं। वहीं 4,199 रुपए वाले प्लान का यूजर्स छह महीने लाभ उठा सकते हैं। हालांकि यह प्लान JioLink जियो वायरलेस 4G हाटस्पॉट के लिए लाया गया है। इसकी जानकारी Jio.com पर कंपनी की तरफ से दी गई है।

यहां जानिए पूरा प्लान

699 रुपए वाले प्लान की वैधता महीने की है और इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 5 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। वहीं ये डेटा खत्म होने पर इसकी स्पीड कम होकर 64KBPS हो जाएगी। साथ ही 16 जीबी का एडिशनल डेटा भी दिया जा रहा है। बता दें कि इस प्लान में कॉलिंग और मैसेज का फ्री लाभ नहीं उठा सकते हैं, क्योंकि ये JioLink का प्लान है।

यह भी पढ़ें- पूरे दिन चलाएं AC फिर भी बिल आएगा 1000 रुपए से कम, बस फॉलो करें ये टिप्स

2,099 रुपए वाले प्लान में हर दिन 5 जीबी डेटा दिया जाएगा और इसकी वैधता तीन महीने की है। इसमें भी डेटा खत्म होने के बाद 64केबीपीएस की डेटा स्पीड हो जाएगी। इसमें भी 48 जीबी एडिशनल डेटा दिया जा रहा है यानी इस प्लान में कुल 538 जीबी डेटा दिया जाएगा। जियो एप्स सूट्स का सब्सक्रिप्शन इसमें फ्री है

4,199 रुपए वाले छह महीने के प्लान में हर दिन 5 जीबी डेटा मिलेगा। खत्म होने पर डेटा स्पीड घटकर 64केबीपीएस हो जाएगी। इसमें 96 जीबी का एडिशनल डेटा दिया जा रहा है यानी कुल मिलाकर 1076 जीबी डेटा इस प्लान में दिया जाएगा। वहीं जियो एप्स सूट्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले जियो ने प्री-पैड और पोस्टपैड प्लान के लिए कई नए प्लान पेश किए हैं, जिसने टेलीकॉम कपंनियों में डेटा वार शुरू कर दिया है। ऐसे में जियो का यह कदम दूसरे कंपनियों को परेशान करने वाला है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LH4b0J

No comments