सेल्फी लेते समय बरतें ये सावधानियां नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने
नई दिल्ली: आप आजकल अक्सर ख़बरों में ये सुनते या पढ़ते होंगे कि कैसे सेल्फी लेते समय लोग किसी भयानक हादसे का शिकार हो जाते हैं यहां तक कि उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि हम सेल्फी लेते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रख पाते हैं जिनकी वजह से हम गंभीर हादसे के शिकार बन सकते हैं। अगर आप भी आजतक लापरवाही से सेल्फी लेते रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप कभी भी हादसे का शिकार नहीं बनेंगे।
खतरनाक साबित हो सकता है पावर बैंक, आज ही जान लें इस्तेमाल करने का सही तरीका
फॉलो करें ये टिप्स
सेल्फी स्टिक का इस्तेमाल: याद रहे कि आप जब भी सेल्फी क्लिक कर रहे हों तब आप सेल्फी स्टिक का प्रयोग करें क्योंकि इससे आप बड़ी ही सावधानी से अपने फोन और कैमरे दोनों को ही सुरक्षित रख सकते हैं।
फोन की ब्राइटनेस रखें हाई: जब भी आप आउटडोर सेल्फी ले रहे हों तब आप हमेशा अपने फोन की ब्राइटनेस को बढ़ा कर रखें क्योंकि इससे आपको आसानी से अपनी तस्वीर दिख जाएगी और आपका ध्यान नहीं भटकेगा और आप हादसों का शिकार नहीं बनेंगे।
अब कंप्यूटर पर WhatsApp चलाना होगा और भी आसान, PC के लिए आ रहा नया App
चश्में ना पहनें: ध्यान रखें कि जब आप सेल्फी ले रहे हों तब आप रंगीन चश्में ना पहने ऐसा करने से आपका ध्यान भटक सकता है और आप गिर सकते हैं।
कभी भी ऊंचाई पर न लें सेल्फी: सेल्फी खींचते समय ध्यान रखें कि आप ज्यादा ऊंचाई पर ना जाएं क्योंकि अगर यहां पर आपका ध्यान भटका तो आप किसी हादसे का शिकार हो सकते हैं। इसलिए कभी भी उंचाई पर सेल्फी ना लें।
आपकी लाइफस्टाइल को आसान बना देंगे ये 4 डिवाइस, कीमत इतनी कम नहीं होगा यकीन
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2toLxCt
No comments