नया हेडफ़ोन कर सकता है आपका कान खराब, खरीदने से पहले पढ़ें ये ख़बर
नई दिल्ली: आज स्मार्टफोन का सबसे अच्छा साथी हेेडफ़ोन होता है। चाहें हमें गाने सुननेे हों या किसी से बात करना हो लोग अक्सर इयरफोन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं समय के साथ-साथ स्मार्टफोन के खरीदारी पर मुफ्त इयरफोन मिलना भी खत्म होता जा रहा है। शाओमी और वनपल्स जैसे महंगे स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी इयरफोन नहीं देती है। ऐसे में यूज़र्स इयरफोन अलग से खरीदते हैं लेकिन इयरफोन के सिर्फ महंगे होने से उसकी क्वालिटी का सही अंदाज़ा नहीं लगाता जा सकता है। आज हम आपकोे बतानेे जा रहे हैं कि हेडफ़ोन खरीदते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सबसे पहले आपको यह निर्णय करना होगा कि आपको इयरफोन किस काम के लिए चाहिए क्योंकि बाज़ार में दो तरह के हेडफोन होते हैं। एक फुल साइट हेडफ़ोन तो दूसरा ईयर फिटिंग हेडफोन होता है।
अगर आप अक्सर ट्रेवल करते हैं और बाहर मौजूद शोर-शराबे से बचने के लिए स्मार्टफोन से गाना सुनना पसंद करते हैं या किसी से बात करना हो तो आपके लिए इन-ईयर हेडफ़ोन सही रहेगा। इसके अलावा आपको घर या किसी शांत जगह पर गाना सुनना हो तो आप फुल साइज हेडफ़ोन का चुनाव कर सकते हैं।
एक व्यक्ति में 20 MzH से 20000 MzH तक साउंड सुनने की क्षमता होती है। ऐसे में आपको यह देखना होगा कि आप जिस हेडफ़ोन को खरीद रहे हैं वह इस फ्रीक्वेंसी रेंज में आता है या नहीं। साथ ही आपको इस बात पर ध्यान रखना चाहिए कि आपके हेडफ़ोन की फ्रीक्वेंसी रेंज 20000 MzH से ज्यादा ना हो क्योंकि इससे आपके कान में परेशानी हो सकती है। इसके अलावा आप डीप बेस वाला साउंड चाहते हैं तो आपको 20 MzH से कम वालेे हेडफ़ोन का चुनाव करना चाहिए।
आपको हेडफ़ोन के इम्पीडेंस की भी जानकारी होनी चाहिए। किसी फोन से आने वाले करेंट की माप को इम्पीडेंस कहते हैं। आप अगर स्मार्टफोन या पीसी के इस्तेमाल के लिए हेडफोन ले रहे हैं तो आपको कम इम्पीडेंस वाला हेडफ़ोन खरीदना चाहिए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2t3NKEb
No comments