Is Your Android Slow? Simple Tips to Speed Up Your Android Smartphone!
Is Your Android Slow? Simple Tips to Speed Up Your Android Smartphone! |
दोस्तों क्या आपका भी फोन हैंग या स्लो हो गया है ?? तो मैं आपको कुछ उपाय बताऊंगा जिससे आपका फोन फिर से अच्छा चलने लगेगा, शायद भागने भी लग जाए। दोस्तो अक्सर हमारा Android फोन हैंग होने लग जाता है या स्लो हो जाता है क्यूंकि इसके बहुत सारे कारण है लेकिन वो आपको सामने होते हुए भी पता नहीं चलता। तो आज मैं ऐसे ही कुछ उपाय बताऊंगा जिससे आपका फोन ठीक हो जाएगा।
1) Internal Storage Full
दोस्तों सबसे पहला और मुख्य कारण है आपके फोन का Internal Storage Full हो जाना। हमें पता भी नहीं चलता और हमारे फोन की Internal Storage Full हो जाता है। दोस्तों किसी भी Application को Run करने के लिए या फोन को खुद अच्छे से चलने के लिए फोन का खाली होना बहुत जरूरी है, मतलब पूरा खाली नहीं लेकिन कुछ Space चाहिए होता है। यानी आपके फोन के Internal Memory का Free होना जरूरी है। दोस्तों आपको फोन में 16जीबी या 32जीबी जितना भी मिलता है उसमें आपके फोन के System के साथ खुद ही ऐसा ऑप्शन मिलता है कि आप फोन के कुछ हिस्से में Application Install कर के रख सकते हैं और कुछ हिस्से में आपका Personal Data रख सकते हैं। लेकिन हम उस वाले हिस्से की बात करेंगे जिसमें आप Application Install करके रखते हो। और ऐसा नहीं है कि आपको जितना भी Space मिला है वो पूरा का पूरा Full कर दो। आपके फोन में कुछ Space यानी खाली जगह चाहिए आपके फोन को Run करने के लिए। Normally हम फोन में Applications Install करते चले जाते हैं और हमारे Internal Memory में जगह बचती है 30MB – 50MB इतनी सी, और यही सबसे बड़ा कारण है आपके फोन का हैंग होना या स्लो होने का। आप अपने फोन को जितना ज्यादा Free रखेंगे उतना अच्छा वो काम करेगा।
अब आप इसे कितना खाली रख सकते हैं ?
आपके फोन में जितनी भी जगह है उसमे से कम से कम 20 से 30% प्रतिशत खाली जरूर रखें। वैसे यह कोई Fix नहीं है, लेकिन जैसे ही आपका फोन स्लो या हैंग होने लगेगा आप अपने फोन की मेमोरी और खाली कर दीजिए। मतलब जितना भी Space आप खाली रखेंगे उतना ही आपका फोन अच्छा चलेगा, और इससे फोन हैंग या स्लो होने की कम संभावना है। इसके अलावा को यह भी देखना होगा कि आपके फोन मेमोरी में कौन सी अनावश्यक Files अभी भी हैं, उन्हें Delete कर देना चाहिए। यानी कभी कभी हम कुछ Application को Install कर देते हैं और उनका ज्यादा उपयोग करते ही नहीं और उनके नाम का एक फोल्डर हमारे मेमोरी में रह जाता है यानी ये आपको Miscellaneous Files के नाम से मिल जाएगा। अब आप File Explorer में जाकर जो भी अनावश्यक फाइल्स हैं उन्हें डिलीट कर दीजिए। और एक बात का ध्यान रखिए कि कोई ऐसी फाइल डिलीट मत करना जिसके बारे में आप को पता ना हो इससे आपके फोन के System में भी प्रॉब्लम आ सकती है। आप फोन के Storage में जाके Clear Cashed Data जरूर करें।
2) Widgets
दोस्तों आपके फोन के स्क्रीन पर जो भी अनावश्यक Widgets लगी रहती है वो आपके फोन को स्लो करने में बहुत मदत करते हैं। आपने जो भी बेकार की या अनावश्यक Widget लगा रखी है उसे वहां से डिलीट कर दीजिए। इसके अलावा Recently Apps होते हैं उन्हें भी आप बंद करके रखें।
3) Launchers
दोस्तों आप अपने फोन में विभिन्न प्रकार के Launchers Install करके रखते हैं। मैं आपसे निवेदन करूंगा कि इन Launchers से आप बच कर रहीये। यह आपके स्लो करने के लिए पूरा दम लगा देते हैं। जैसे दंगल फिल्म में महावीर फोगट अपनी लड़कियों को कुश्ती सिखाने में लगा देते हैं।
हां ये Cool Look तो देते हैं, लेकिन इसके नुकसान ज्यादा और फायदे कम है।
4) Animations
दोस्तों आप अपने फोन को Speed Up करने के लिए या फोन को स्लो होने से बचाने के लिए Animations को भी कंट्रोल कर सकते हैं। आपको फोन के Developer Option मैं जाना है वहां पर आपको Transitions Animations को कंट्रोल करना है।
5) Useless Applications
दोस्तों आपके फोन में जो भी अनावश्यक Application हैं जिन्हें आपक Weekly या Monthly यूज करते हो, तो प्लीज़ आप उन्हें Uninstall कर दो। अगर महीने में आपको किसी App कि जरूरत पड़ती है तो उसको आप तभी Install करिए, इससे आपका Data खर्च होगा लेकिन आपका फोन तो स्लो नहीं होगा।
दोस्तों आपके फोन का हैंग होना या स्लो होना इसका एक जबरदस्त कारण है आपके फोन में लगा Memory Card, जी हां दोस्तों, अगर आपके फोन का Memory Card Currupt होगा तो भी आपका फोन स्लो होगा।
अब आपको करना क्या है ?
आपको अपने फोन से Memory Card निकालना है फिर फोन को चलाकर देखना है। अगर आपका फोन अब ठीक से चल रहा है तो समझ जाइए की आपके Memory Card में प्रॉबलम है। अब आपको आपका Memory Card Scan करना है या तो Format करना है। या ऐसा भी हो सकता है आपको नया Memory Card लेना पड़ सकता है।
7) Restart
दोस्तों आप अपने फोन को Speed Up करने के लिए Restart भी कर सकते हैं। और यदि आपने ये सब उपाय कर लिए हैं और फिर भी आपका फोन स्लो या हैंग हो रहा है तो आपके पास केवल एक अंतिम उपाय बचता है, वो है आपके फोन को Factory Data Reset करना। 99% ऐसे Cases में फोन Factory Data Reset करने से फोन ठीक हो जाते हैं। और अगर Factory Data Reset करने से भी फोन ठीक ना हो तो उसके Hardware प्रॉब्लम हो सकती है, तो आपको अपने फोन को कंपनी को दिखाने की जरुरत है। और फिर भी हैंग हो रहा हो तो नासपीटे को दीवार में दे मारो।
तो भैय्या अंत में बस इतना कहूंगा की अगर आपका फोन हैंग या स्लो हो रहा है तो इन सारे उपायों को Try करिए 100% आपका फोन ठीक चलने लगेगा।
No comments