Breaking News

Jio अपने ग्राहकों को देे रहा ख़ास तोहफा, मिलेगा 4,900 रुपये का फायदा

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने 2 साल पूरे कर लिए हैं। साथ ही इन 2 सालों मेें कंपनी के 20 करोड़ सब्सक्राइबर भी हो गए हैं। जियो आए दिनों एक से बढ़कर एक ऑफर पेश करती रहती है। अब एक बार फिर रिलायंस जियो की तरफ से बेहद ख़ास ऑफर पेश किया गया है, जिसमें यूज़र्स को 4900 रुपए का फायदा होगा और 3.2 टीबी 4 जी डाटा भी मिलेगा। बता दें कंपनी ने जियो-ओप्पो मॉनसून ऑफर पेश किया है जिसके तहत ओप्पो के नए फोन खरीदनेे वाले ग्राहक ही कंपनी के इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। वहीं जियो के पुराने और नए दोनों ग्राहकों के लिए यह ऑफर है।

यह भी पढ़ें: Oppo ने पेश किया अपना हाईटेक ब्लूटूथ हेडसेट, जानिए क्या हैं स्पेशल फीचर्स

ये मिल रहा ऑफर

कैशबैक लाभ: अगर आप ओप्पो का नया फोन खरीदते हैं और 199 या 299 रुपये का रिलायंस जियो प्रीपेड रिचार्ज सब्सक्राइब करते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको 1800 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कंपनी की तरफ से यह कैशबैक आपको 50 रुपये के 36 वाउचर के रुप में मिलेेगा।

मनी क्रेडिट: जियो आपको 1800 रुपये क्रेडिट करेगा। यह मनी 600 रुपये के तौर पर 3 बार दिया जाएगा। साथ ही यह पैसा आपको केवल 13वेें, 26वें और 39वें रिचार्ज पर ही मिलेगा।

यह भी पढ़ें: बिक्री के लिए तैयार Samsung Galaxy J8 स्मार्टफोन, ख़ास है डिस्प्ले

पार्टनर कूपन: इन ऑफर्स के अलावा रिलायंस जियो के ग्राहकों को मेक माइ ट्रिप का 1300 रुपये का कूपन भी मिलेगा। ग्राहक 3.2 टीबी वाला ऑफर रिलायंस जियो के 198 और 299 वाले प्रीपेड प्लान में ही ले सकेंगे। जियो के 198 रुपये के प्लान मेें यूज़र को रोजाना हाई स्पीड के साथ 2 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। मतलब 28 दिनों में यूज़र्स को 54 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, 299 रुपये वाले प्लान में यूज़र्स को 3 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की होगी जिसमें यूज़र्स को कूल84 जीबी डाटा मिलेगा। जियो का मॉनसून ऑफर 25 सितंबर 2018 तक चलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tRtQvL

No comments