Breaking News

Paytm दे रहा 1,000 रुपयेे का जबरदस्त कैशबैक ऑफर, ऐसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली: Paytm अपने यूज़र्स के लिए आए दिनों नए-नए ऑफर्स लाता रहता है जिससे वह यूज़र्स को आकर्षित कर सके। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए पेटीएम एक शानदार कैशबैक ऑफर लेे कर आया है। इस ऑफर के तहत अब आप पेटीएम से किसी को भी पैसेे भेजते हैं तो आपको 1,000 रुपयेे का कैसबैक मिलेगा। साथ ही इस ऑफर का लाभ आप BHIM UPI का इस्तेमाल करते हुए अपने बैंक खाते को पेटीएम से जोड़ कर भी ले सकते हैं।हालांकि कंपनी इस कैशबैक ऑफर के लिए कुछ शर्त भी रखी है जिनको पूरा करने के बाद ही आप 1,000 रुपये का कैशबैक हासिल कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: गर्मियों के मौसम में राहत देगी ये ख़बर, भारी डिस्काउंट पर यहां मिल रहा AC और फ्रिज

क्या है शर्त?

BHIM UPI कैशबैक ऑफर: इस ऑफर के अंतर्गत आपको BHIM UPI पर अपने बैंक अकाउंट से पैसेे डालते हुए पेटीएम पर100 या उससे ज्यादा रुपयेे के 20 ट्रांजेक्शन करने होंगे। इतने ट्रांजेक्शन पूरे होने पर आपको 500 रुपये कैशबैक मिलेगा। वहीं, 10 या उससेे ज्यादा रुपयों के 100 ट्रांजेक्शन पूरे करने पर आपको 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह आप 750 रुपये के कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Panasonic के इस स्मार्टफोन में नहीं है सेल्फी कैमरा फिर भी कीमत है 1 लाख, जानें ऐसा क्या है ख़ास

Paytm UPI 7पे70 कैशबैक जून ऑफर: पेटीएम के इस ऑफर के तहत आप अगर 5,000 रुपये या उससे ज्यादा के 7 ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 70 रुपये कैशबैक मिलेगा।

यह भी पढ़ेें: इस जुगाड़ के जरिए सब कुछ जान लेगा Facebook , जानिए क्या बला है ये

Paytm UPI Assured ऑफर: इस ऑफर के अंतर्गत आप 1,000 रुपये या उससे ज्यादा का कैश ट्रांसफर करते हैं तो आपको 180 रुपयेे का कैशबैक मिलेगा। इस तरह आप पेटीएम के इन ऑफर्स से 1,000 रुपयेे के कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Xiaomi का ये टैबलेट हुआ लॉन्च, बैटरी एेसी कि दिनभर चलाओ तब भी नहीं होगी खत्म



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tC2BGf

No comments