Breaking News

अब कॉलिंग के लिए नहीं पड़ेगी SIM लगाने की जरूरत, जानें कैसे

नई दिल्ली: मोबाइल यूज़र्स द्वारा आ रहे खराब कॉल कनेक्टिविटी की शिकायतों के बाद एक नया फैसला लिया गया है। अब जल्द ही मोबाइल यूज़र्स वाई-फाई नेटवर्क से वॉयस कॉल कर सकेंगे। बता दें डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन (DOT) ने लाइसेंस शर्तोें में बदलाव किया है। इसमें सेल्यूलर मोबाइल सर्विस और इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस दोनों के लिए एक नंबर अलॉट किए जाएेंगे। इससे बिना सेेल्यूलर नेटवर्क के वाई-फाई सर्विस के जरिए वॉयस कॉल किया जा सकेगा।साथ ही इससे बिना सेल्यूलर नेटवर्क के वाई-फाई सर्विस के जरिए वॉयस कॉल करने की इजाजत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: इन सिंपल ट्रिक्स से पहचानें कि फोटो रियल है या फेक, तुरंत खुलेगा राज

मीडिया रिपोर्ट की माने तो dot ने टेलिकॉम कंपनी से कहा है कि उन्हें अपने यूज़र्स को इस सर्विस की पूरी जानकारी देनी होगी। इससे यूज़र्स सही निर्णय ले सकेंगे। साथ ही DOT ने सभी टेकिकॉम कंपनियों को वॉयस कॉल वाई-फाई से कनेक्ट करते समय एक दूसरे से डाटा नेटवर्क इस्तेमाल करने की भी मंजूरी दे दी है। साथ ही अगर थर्ड पार्टी लाइसेंस खरीदती है तो उन्हें भी इस सर्विस की इजाजत मिल जाएगी। वहीं DOT ने टेलिकॉम कंपनियों को इस सर्विस से संबंधित सभी नियमों का पालन करने के लिए भी कहा है।

यह भी पढ़ें: इस ट्रिक से मिनटों में पता कर सकते हैं वाई-फाई का खोया हुआ पासवर्ड, जानें कैसे

वॉयस कॉल के नए नियमों को लेकर TRAI ने कहा कि इससे वॉयस कॉलिंग की सफलता दर में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां खराब और लो नेटवर्क की वज़ह से कॉलिंग में दिक्कत होती है। अब इस सर्विस से समस्या का समाधान हो सकेगा। TRAI ने आगे यह भी कहा कि इससे मोबाइल यूज़र्स को कॉल करने के लिए कई विकल्प मिलेंगे। साथ ही इस नए नियम के लागू हो जाने से कॉल ड्रॉप जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: सेल्फी लेते समय बरतें ये सावधानियां नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JXaVu2

No comments