Xiaomi Mi Max 3 की कीमत व स्पेसिफिकेशन लीक
शाओमी जल्द ही अपनी मी मैक्स सीरीज़ को अपग्रेड को मी मैक्स 3 के साथ अपग्रेड कर सकती है। नई ख़बरों से पता चलता है कि आने वाले मी मैक्स 3 फैबलेट में 6.99 इंच डिस्प्ले होगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। स्मार्टफोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन जैसे कि बैटरी क्षमता, प्रोसेसर, रैम और कैमरे भी ऑनलाइन लीक हुए हैं। एक लीक के मुताबिक, मी मैक्स 3 को जून 2018 में 1,699 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।
वीबो पर एक टिप्सटर ने आने वाले मी मैक्स 3 के बारे में जानकारी पोस्ट की। इस पोस्ट में फैबलेट के सभी स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र किया गया है। मी मैक्स 3 में 6.99 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले होने की उम्मीद है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर, 3 जीबी/4 जीबी रैम व 64 जीबी/28 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।
कैमरे की बात करें तो, मी मैक्स 3 में एक 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर होने की उम्मीद है। रिपोर्ट से पता चलता है कि मी मैक्स 3 में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है।
इसके अलावा, वीबो पोस्ट में दावा किया गया है कि स्मार्टफोन में 5500 एमएएच बैटरी होगी। जो रिवर्स चार्जिंग और क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आता है। मी मैक्स 3 के सॉफ्टवेयर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि फोन लेटेस्ट मीयूआई 9 पर चलेगा।
गौर करने वाली बात हहै कि सीएनएमओ की एक पिछली रिपोर्ट में बताया गा था कि आने वाले फोन में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया जाएगा। जबकि एक दूसरे प्रीमियम वेरिएंट में एक स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा।
शाओमी मी मैक्स 2 स्मार्टफोन मई 2017 में लॉन्च हुआ था। स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जबकि शाओमी मी मैक्स 3 में स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर हो सकता है।
No comments