Breaking News

3 कैमरे वाले Honor 9N की आज होगी बिक्री, मिल रहे हैं ये बड़े ऑफर्स

नई दिल्ली: हाल में ही लॉन्च हुए Honor 9N को आज देश में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस हैंडसेट को ग्राहक ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट से आज दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं। 4GB RAM की कीमत 13,999 रुपए रखी गयी है। वहीं रिलायंस जियो की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक और 100 जीबी एक्स्ट्रा 4G डेटा मिल रहा है। साथ ही 1,200 रुपए का Myntra वाउचर भी मिलेंगे।

बता दें कि इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 3GB RAM के साथ 32GB स्टोरेज, 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज और 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज शामिल हैं। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन के 3GB रैम/32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए हैं और 4GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है।

फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 5.84 इंच फुल एचडी+ आईपीएस (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है और यह फोन के ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए एआई ब्यूटी फीचर्स के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

गौरतलब है कि Honor के लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor Note 10 को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन इससे पहले फोन की कुछ जानकारी लीक हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक,बैक और फ्रंट दोनों में दो कैमरे दिए गये हैं। साथ ही एलईडी लाइट भी दिया गया है। इतना ही नहीं फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही माना जा रहा है कि फोन में 6.9-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 18: 9 है। फोन में Huawei’s own HiSilicon Kirin 970 octa-core प्रोसेसर है।फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। पावर के लिए फोन में 500mha की बैटरी है। फोन को देखकर कहा जा सकता है कि इसे कैरी करना काफी आसान होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2M8q5cU

No comments