30 जुलाई को Asus Zenfone 5Z के 8GB वेरिएंट की होगी पहली सेल
नई दिल्ली: Asus ZenFone 5Z के 8GB रैम वेरिएंट की सेल 30 जुलाई से की जाएगी, जिसके ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस वेरिएंट के साथ यूजर्स को 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। अगर ग्राहक फोन खरीदने के बाद Axis बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 2,000 रुपए का ऑफ मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Redmi Note 5 Pro की फ्लैश सेल आज, 2200 रुपये का मिल रहा कैशबैक
फोन के फीचर्स की बात करें तो इस हैंडसेट को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है,जिसमें 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है,जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 32,999 रुपये रखी गयी है। 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 36,999 रुपये रखी गई है।
यह भी पढ़ें- Amazon पर आज से गैजेट्स सेल शुरू, लैपटॉप पर मिल रहा 20 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट
फोन एंड्रायड 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 6.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 19:9 है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
यह भी पढ़ें- 'ब्लड-मून' की ले सकते हैं शानदार तस्वीरें, बस इस स्टेप को करें फॉलो
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ , 4G LTE, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, Wi-Fi, GPS और USB Type-C पोर्ट है। वही फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट जैसे दमदार फीचर भी दिए गए हैं। फोन में पावर के लिए 3,300mAh की बैटरी दी गयी है। बताते चले कि अभी तक इस फोन के 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की ही भारत में की गयी है। पहली बार 8जीबी रैम को सेल में लगाया जा रहा है। यानी ग्राहकों का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uRjNIc
No comments