स्मार्टफोन से भी कम कीमत में मिल रहे 32 इंच के स्मार्ट टेलीविजन, फीचर्स ऐसे जानकार उड़ जाएंगे होश
नई दिल्ली: जब से स्मार्टफोन का चलन शुरू हुआ है लोगों ने टीवी और लैपटॉप देखना कम कर दिया है क्योंकि स्मार्टफोन में हम एक साथ कई काम कर सकते हैं। बता दें कि स्मार्टफोन में हम ऑनलाइन टीवी भी देख सकते हैं साथ ही में इसमें हम इंटरनेट सर्फिंग भी कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्केट में ऐसे स्मार्ट टेलीविजन आ गए हैं जिसमें हम बड़ी आसानी से इंटरनेट सर्फिंग भी कर सकते हैं। आज इस खबर में हम आपको ऐसे ही स्मार्ट TV के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप महज 10,000 रुपये में खरीद सकते हैं।
Mi TV 4C: यह TV आप महज 10,600 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 1366X768 रेजोल्यूशन वाली 32 इंच की स्क्रीन के साथ 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर मिलता है। इस TV में 1GB रैम और 4GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज भी मिलती है। कुल मिलाकर ये एक स्मार्ट टेलीविजन है।
Thomsan 32- Inch Smart TV: इस स्मार्ट टीवी में भी 32 इंच की स्क्रीन दी जाती है। इस टीवी में आपको 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज भी मिलती है। इसमें ARM CORTEX- A7 का प्रोसेसर लगा है। बता दें कि इस टीवी में आपको वाई-फाई और लैन कनेक्टिविटी के साथ वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस टीवी की कीमत 14,490 रुपये है।
Xiaomi 32-Inch Mi TV 4A: इस स्मार्ट टीवी में 32 की स्क्रीन दी जाती है साथ ही में इसमें 178 डिग्री व्यूइंग एंगल जैसा फीचर दिया गया है। इस टीवी में आपको 1 जीबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज भी मिलती है साथ ही इसमें आपको और भी कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
Thomsan 32TM3290: इस टीवी को आप आसानी से 14,990 में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 32 इंच वाली इस टीवी में एलसीडी पैनल मिलता है साथ ही इसमें एचडीएमआई, दो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम के हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिये गये हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IJ0Xak
No comments