Breaking News

अब महज 499 में मिल रहा जियोफाई डिवाइस, जमकर चला पाएंगे इंटरनेट

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए जियोफाई 4जी एलटीई हॉटस्पॉट डिवाइस लॉन्च किया था जिससे यूजर्स कहीं पर भी हाईस्पीड इंटरनेट चला सकें। बता दें कि जियोफाई में ग्राहकों को 150 एमबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड और 50 एमबीपीएस तक की अपलोड स्पीड मिलती थी। बता दें कि कंपनी ने अब अपने जियोफाई डिवाइस की कीमत में भारी कटौती की है जिससे अब ये डिवाइस ग्राहकों को महज आधी कीमत पर मिलेगा और इसकी स्पीड पहले जैसी ही रहेगी।

OMG! अगले 24 घंटे मेें आपके फोटो और वीडियो गायब कर देगा Facebook, जानेें क्या है पूरा मामला

एक दो नहीं ब्लकि 9 कैमरेे हैं इस स्मार्टफोन में, 64 मेगापिक्सल की फोटो लेने में है सक्षम

बता दें कि पहले जहां ग्राहकों को इस डिवाइस को खरीदने के लिए 999 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है और कंपनी ने अपने जियोफाई के दाम में भारी कटौती की है। दरअसल जियो का ये नया ऑफर पोस्टपेड यूजर्स के लिए है जिसमें जियोफाई हॉटस्पॉट को यूजर्स अब 999 रुपये नहीं बल्कि सिर्फ 499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। ये ऑफर पुराने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नही है बल्कि नए यूजर्स ही इस ऑफर का लाभ ले पाएंगे।

Whatsapp ग्रुप में होने वाला है ये बड़ा बदलाव, मैसेज करने के लिए लेनी होगी इस शख्स से परमिशन

12,500 रुपये की छूट के साथ मिल रहे हैं ये लेेटेस्ट फीचर्स वाले Laptops, ऐसे करेें बुक

इसके अलावा जियो पोस्टपेड यूजर्स को कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है जिसमें यूजर्स अपने पोस्टपेड अकाउंट की मदद से 500 तक कैशबैक जीत सकते हैं लेकिन यह सिर्फ तभी होगा जब आपने 12 बिल पूरे कर लिए हों। यह ऑफर 3 जुलाई से शुरू हो रहा है।

पानी में भी कर सकते हैं इन Smartphones का इस्तेमाल, जानें और क्या है खास

अब हाथ से गिरने पर भी नहीं टूटेगा आपका स्मार्टफोन, यह खास डिवाइस बनेगा रक्षा कवच



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NnPals

No comments