अब Android और Apple में नहीं होगी सिग्नल की दिक्कत, बस इन स्टेप को करें फॉलो
नई दिल्ली: मोबाइल के नेट व सिग्नल से अक्सर ही लोग परेशान होते रहते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि नेटवर्क पूरा दिखता है, लेकिन सामने वाले से फिर भी ठीक से बात नहीं हो पाती है और कॉल ड्रॉप हो जाती है। इतना ही नहीं स्पीड न होने की वजह से जरूरी मेल भी किसी को नहीं भेज पाते हैं, लेकिन आज हम आपकों कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिसकी मदद से आपकी यह परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी और बिना कॉल ड्रॉप के आप लगातार बात कर सकते हैं।
फोन कवर का न करें यूज
अक्सर लोग फोन की सुरक्षा को देखते हुए रियर कवर लगा लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यही कवर आपके सिग्नल को ब्लॉक कर देते हैं। क्योंकि फोन का कवर जितना मोटा होगा है सिग्नल उतना ही कम हो जाता है। साथ ही फोन को ऐसे पकड़े कि उसका एंटीना बैंड ब्लॉक न हो।
फोन और टावर के बीच न बनाएं दूरी
फोन और टावर के बीच कम से कम दूरी या बाधाएं बने ताकी नेटवर्क की समस्या से बच सकें, क्योंकि यह भी एक वजह है जो आपके सिग्नल को कम कर देता है। इसके लिए जरूरी है कि मेटल, इलेक्टॉनिक्स या कंक्रीट की दीवार न बनाएं और इससे दूर रहें। मोबाइल का ज्यादातर इस्तेमाल खुली जगह पर करें।
यह भी पढ़ें- Asus ZenFone 5Z के 8GB रैम वेरिएंट की पहली सेल आज, 2000 का मिल रहा कैशबैक
फोन की बैटरी न हो कम
फोन की बैटरी भी काफी अहम रोल अदा करती है, क्योंकि बैटरी कम होने से फोने में नेटवर्क आना कम हो जाता है। इसलिए फोन को चार्ज रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए अच्छा है कि फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे कनेक्टिंग ऐप्स को बंद रखें और अपने फोन के पावर को बचाएं।
सिमकार्ड को करें चेक
कई बार अचानक नेटवर्क चला जाता है और हम टेलीकॉम कंपनी को कोसना शुरू कर देते हैं, जबकि वजह कुछ और ही होता है। जी हां यह समस्या सिम कार्ड के डैमेज होने या उसमें डस्ट जाने से होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने सिम को निकाल कर एक बार साफ कर लें ताकि आपके फोन में सही से सिग्नल आ सकें। वहीं डैमेट सिस को बदल कर उस ही नंबर का नया सिम लें, जिससे कि नेटवर्क की समस्या से बचा जा सकें।
2जी या 3जी नेटवर्क का करें यूज
कई ऐसे नेटवर्क हैं जिसका सिग्नल हर जगह सही से नहीं आता है। ऐसे में आप अपने फोन की सेटिंग को बदल कर इस समस्या से बच सकते हैं। ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए कनेक्शन सेटिंग में जाएं और वहां मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करके नेटवर्क मोड में जाकर 2जी या 3जी मोड को चुनें। वहीं एप्पल यूजर्स इसके लिए सेटिंग्स में जाएं और सेलयुलर में जाकर सेलयूलर डेटा ऑप्शन में 4जी नेटवर्क को डिसेबल कर दें। इसके बाद आप इस दिक्कत से बच सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vfUmzq
No comments