आपके पुराने स्मार्टफोन की बैटरी भी हो जाएगी दमदार और चलेगी कई घंटों तक, बस फॉलो करें ये टिप्स...
नई दिल्ली: इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में ज्यादातर काम अब स्मर्टफोन के जरिए बड़ी आसानी से हो जाता है। ऐसेे में स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल से उसके बैटरी का कम होना आम बात है। लेकिन, अगर आपके स्मार्टफोन्स की बैटरी तेजी से खत्म हो जाती है या बार-बार गर्म हो जाती है तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको कुछ एसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप को पहले से ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
1. इन ऐप्स को करें डिलीट: हमारे स्मार्टफोन में कई सारे ऐसे एप्स होते हैं जिन्हें हम इस्तेमाल नहीं करते हैं। साथ ही फोन में मौजूद ये पुराने ऐप्स फोन की बैटरी का उपयोग करते हैं। इस लिए अच्छा होगा कि आप उन ऐप्स को डिलीट कर दें।
2. स्मार्टफोन को करें अपडेट: आपको समय के साथ-साथ अपने फोन के सॉफ्टवेयर और ऐप्स को लगातार अपडेट करते रहना चाहिए। क्योंकि बिना अपडेट किए सॉफ्टवेयर या ऐप्स आपके फोन की परफॉर्मेंस पर असर डालते हैं। इससे आपके स्मार्टफोन की बैटरी तेजी से गर्म होने लगती है या फिर जल्द ही डिस्चार्ज हो जाती है।
3. चार्जिंग का रखें ख्याल: आपको अपने फोन के चार्जिंग का भी ख्याल रखना होगा जैसे अपने फोन को 100% तक चार्ज ना होने दें। इसके लिए आप 90% पर ही अपने फोन को चार्जिंग से हटा दें। इसके अलावा अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी 20% तक पहुंच जाती है तो उसे तुरंत चार्ज कर लें जिससे आपके फोन की बैटरी रेड लेवल से कम होने से बचेगी।
4. गेम खेलते समय न करें चार्ज: अगर आप अपने स्मार्टफोन पर गेम खेल रहे हो तो उस समय फोन को चार्ज पर ना लगाए। दरअसल, हाई ग्राफिक्स वाले गेम हमारे फोन की रैम, ग्राफिक्स और बैटरी का एक साथ इस्तेमाल करते हैं जिससे आपका फोन गर्म होने लगता है। अगर इस दौरान आप अपने फोन को चार्ज करते हैं तो फोन पहले के मुकाबले ज्यादा गर्म होता है। इसका असर आपके फोन की बैटरी पर पड़ता है। इस लिए अच्छा होगा कि आप गेम खेलते वक्त फोन को चार्ज ना करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NzXSft
No comments