Facebook में जुड़ा नया फीचर Watch Party, जानें कैसे करेगा काम
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल साइट Facebook ने Watch Party नाम का एक नया फीचर रोलआउट कर दिया है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स रियल टाइम में फेसबुक पर एक साथ वीडियो देख सकते हैं। कंपनी ने इस फीचर को ग्रुप्स के लिए लांच किया है और इसमें ग्रुप के सदस्यों की वीडियो स्ट्रीम को सिंक किया जाएगा ताकि वे कॉमेन्ट और रिएक्ट कर सकें। फेसबुक ने कहा कि वह 'वॉच पार्टी’ फीचर को ग्रुप के बाहर वाले दोस्तों के लिए भी टेस्ट कर रही है।
यह भी पढ़ेें: Vodafone का बम्पर ऑफर, मात्र 47 रुपये में पूरे महीने कीजिए अनलिमिटेड कालिंग
फेसबुक ने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए कहा, ‘एक बार इस फीचर के शुरू होने के बाद, यूजर्स एक बार मेें लाइव या रिकॉर्डेड वीडियो देखने के साथ ही उसी वक्त एक-दूसरे के साथ बातचीत भी कर सकते हैं’। इस फीचर में यूजर्स को को-होस्टिंग फीचर मिलेगा जिसके जरिए वॉच पार्टी का होस्ट दूसरे को-होस्ट को ऐक्सिस दे सके ताकि वे भी विडियोज़ एड कर सकें। इसके अलावा क्राउडसोर्सिंग के जरिए कोई भी यूजर होस्ट को वॉच पार्टी में वीडियो एड करने के लिए सुझाव दे सकता है। वहीं, फेसबुक के इस फीचर से आने वाले में यूट्यूब को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: Samsung स्नार्टफोन्स पर मिल रही 10 हजार की भारी छूट, सिर्फ 4 दिनों का है मौका
फेसबुक ने इसे स्पष्ट करते हुए बताया, 'हमारा मानना है कि अगर लोग अपनी प्रोफाइल से या सीधे जिस वीडियो को वे देख रहे हैं, वहां से वॉच पार्टी को शुरू कर सकते है तो फेसबुक पर वीडियो देखने का अनुभव और ज्यादा मजेदार होगा।' वहीं, इस फीचर के टेस्टिंग केे दौरान जिन यूजर्स के पास इस फीचर का ऐक्सिस था अब वह भी इस नए फीचर का लुफ्त उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अगर स्मार्टफोन हैक होने का है शक तो इन 5 संकेतों से लगाएं पता
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ohltmt
No comments