Fake News पर सरकार ने दी थी ये चेेतावनी, Whatsapp ने दिया एेसा जवाब
नई दिल्ली: मेसेजिंग ऐपWhatsapp के जरिए हाल ही में फैली कई अफवाहों के बाद देेश के कई हिस्सों में कई लोगों की हत्याओं की घटनाएं सामने आई थी। इसको देखते हुए मंगलवार को केंद्र सरकार नेे सख्ती दिखाते हुए व्हाट्सएप को दिशा निर्देश दिए थे। सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा था कि व्हाट्सएप फर्जी मैसेेज को अपने प्लेेटफॉर्म पर फैलने से रोके। इसके बाद अब व्हाट्सएप ने इस मामले पर जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें: कंप्यूटर के माउस से भी छोटा है ये पॉकेट प्रिंटर, कीमत इतनी कम नहीं कर पाएंगे यकीन
इस प्लेटफॉर्म के जरिए फैलाई जा रही फर्जी ख़बरों को लेकर व्हाट्सएप ने चिंता व्यक्त की है। व्हाट्सएप ने कहा कि इस मामले पर सरकार, समाज और टेक्नॉलाजी कंपनियों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। बता दें व्हाट्सएप ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंव सूचना तकनीक मंत्रालय को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप ने 2 जुलाई के पत्र के लिए सरकार को धन्यवाद कहा है। साथ ही व्हाट्सएप पिछले कुछ दिनों से फैलाई जा रही फेक ख़बरों की वजह से हुए हिंसा के मामलों पर वह भी चिंतित है।
यह भी पढ़ें: बुराड़ी मामला: तंत्र-मन्त्र को बढ़ावा देते हैं ये ऐप्स, अपने बच्चों के फोन से आज ही करें इन्हें डिलीट
आपको जानकारी दे दें, भारत में व्हाट्सएप के 20 करोड़ से ज्यादा ऐक्टिव यूज़र्स हैं। इसी लोकप्रीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ फर्जी अफवाहें फैलाने के कारण देश के कई क्षेत्र में बेगुनाह लोगों के मारे जाने की ख़बर आई थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि व्हाट्सएप को फर्जी ख़बरें रोकने पर काम करना चाहिए।अब देखना यह होगा कि देश में चल रही इस समस्या को कैसे खत्म किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: माइनस 10 डिग्री में भी बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करता है ये कैमरा, साइज इतना छोटा की मुठ्ठी में समा जाए
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IVZjSK
No comments