Breaking News

Honor 9N भारत में लॉन्च, यहां जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: Honor 9N स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की एक्सक्लूसिव सेल फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। इससे पहले honor 9n को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। फीचर की बात करें तो इसमें 4GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज दिया गया है। वहीं इसका डिस्प्ले नॉच के साथ है।

यह भी पढ़ें- MI A2 और A2 Lite आज होगा लॉन्च, इस कीमत में मिल रहे हैं दमदार फीचर्स

चीन में Honor 9N के 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,400 रुपये) और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,500 रुपये) है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत आस-पास ही होगी।

फीचर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.84 इंच फुल एचडी+ आईपीएस (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन के ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए एआई ब्यूटी फीचर्स के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Whatsapp ग्रुप एडमिन को फिर मिली बड़ी ताकत, अब नहीं कर सकेंगे फालतू मैसेज

गौरतलब है कि Honor 9i को 7 जून को लॉन्च किया गया था। इसे 4 GB रैम और 64 GB व 128 GB इंटरनल स्टोरेज में उतारा गया था। जरूरत पड़ने पर फोन के स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है । फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा है, जिसमें LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए ब्यूटी मोड के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mBZcDf

No comments