Breaking News

Jio दे रहा अपने यूजर्स को Free 2GB डाटा, जानें कैसे उठाए इसका फायदा

नई दिल्ली: Reliance Jio ने अपने मानसून हंगामा ऑफर के तहत अपने यूजर्स को आकर्षित करनेे के लिए कई प्लान पेश किए है। अब कंपनी अपनेे यूजर्स के लिए एक ऑफर लेकर आई है। जियो के इस ऑफर के तहत प्रीपेड यूजर्स को रोजाना 2 जीबी 4 जी डाटा मुफ्त में दिया जा रहा है। आइए जानते है जियो यूजर्स कैसेे इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ेें: Jio को धूल चटा देगा BSNL का ये प्लान, मात्र 75 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड फायदा

Free 2 जीबी 4 जी डाटा

कंपनी के इस ऑफर का फायदा यूजर्स My Jio ऐप के जरिए उठा सकते हैं। जियो यूजर्स को प्रीपेड प्लान पर ही अतिरिक्त 2 जीबी 4 जी डाटा मुफ्त में दिया जाएगा। ध्यान रहेे कि इस प्लान का फायदा 30 जुलाई 2018 तक ही लिया जा सकता है। इसके लिए My Jio ऐप पर 30 जुलाई से पहले ही इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेें: ये कंपनी Samsung को मात देकर पहले ला रही है फोल्डेेबल स्मार्टफोन, जानें कैसा होगा

Monsoon Hungama ऑफर

आपको जानकारी दे कि रिलायंस जियो ने हाल में ही मानसून हंगामा ऑफर पेश किया था जिसके तहत Jio Phone 2 को सिर्फ 501 रुपये में लिया जा सकता है। कंपनी के इस फोन को महज 501 रुपये में लेने के लिए ग्राहक को किसी भी कंपनी के फीचर फोन को एेक्सचेंज करना होगा। ध्यान रहे कि आप जिस भी कंपनी का फीचर फोन वापस कर रहे हैं वो चालू कंडीशन में हो साथ ही उस फोन का चार्जर और बैटरी भी साथ होना जरूरी है। आपको बता दें, Jio Phone 2 में 15 अगस्त सेे 3 सबसे लोकप्रिय ऐप्स यूट्यूब,फेसबुक और व्हाट्सएप काम करेंगे।

यह भी पढ़ें: इन भारतीय छाओं ने बनाया नकली दवाइयां पहचानने वाला ऐप, मिला लाखों का इनाम

यह भी पढ़ें: Xiaomi स्मार्ट AC क्यों है बाकियों से अलग, खरीदने से पहले जानिए खासियत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OrIsLx

No comments