Breaking News

Jio के बाद Vodafone ने लॉन्च किया R217 4G डिवाइस, एक साथ 15 यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपना r217 4g mifi डिवाइस लॉन्च किया है। कंपनी का ये डिवाइस ठीक रिलायंस जियो के JioFi डिवाइस की तरह ही है। इस डिवाइस का डायमेंशन 87.6×59.6×12.9mm और वजन 78 ग्राम है। इस डिवाइस में यूजर को 150 Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड मिलेगी। साथ ही इस डिवाइस से एक बार में 15 यूजर्स को कनेक्ट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Apple यूज़र्स के लिए बुरी ख़बर: भारत में बंद हो सकता है iPhone, ये है कारण

R217 4G MiFi डिवाइस कीमत और ऑफर्स

इस डिवाइस की कीमत वोडाफोन की वेबसाइट पर 3,690 रुपये दी गई है। ग्राहक इस डिवाइस को मिल रहे ऑफर के तहत सिर्फ 1950 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, हाल में ही रिलायंस जियो ने 4जी LTE डिवाइस पेश किया था जिसकी कीमत 999 रुपये थी।

इस डिवाइस में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 7 घंटे का बैकअप देती है। साथ ही इस डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज दिया गया है जो 32 जीबी के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए इस डिवाइस में WPS स्टैंडर्ड पासवर्ड प्रोटेक्शन की सुविधा दी गई है। इसके अलावा ये डिवाइस आपको बताएगा कि अभी तक आपनेे कितने डाटा का इस्तेमाल किया है।

यह भी पढ़ें: Asus Zenfone Max Pro M1 के 6 जीबी रैम वेरिएंट के लिए इंतजार खत्म, इस दिन होगा बिक्री के लिए उपलब्ध

जियो के 4जी LTE डिवाइस की बात करें तो इसमें 3000 एमएएएच की बैटरी दी गई है जो 8 घंटे का बैकअप देती है। इसके स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जियो के इस डिवाइस से एक बार में 10 वाई-फाई डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और इसका वजन 95 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: Oppo का ये डुअल सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ आपकी सोच से भी सस्ता, जानें नई कीमत

यह भी पढ़ें: vodafone पर भारी पड़ा Airtel, अब इस प्लान में मिलेगा 120 GB डाटा और ये खास ऑफर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Lgo5Dk

No comments