Oppo का ये डुअल सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ आपकी सोच से भी सस्ता, जानें नई कीमत
नई दिल्ली: Oppo f3 plus स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से जबरदस्त छूट के साथ खरीद सकते हैं। आपको बता दें, कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को पिछले साल मार्च मेें पेश किया था। आइए जानते हैं इस फोन पर कितना मिल रहा डिस्काउंट और फीचर्स
यह भी पढ़ें: आपके पुराने स्मार्टफोन की बैटरी भी हो जाएगी दमदार और चलेगी कई घंटों तक, बस फॉलो करें ये टिप्स...
Oppo F3 Plus कीमत और फीचर्स
फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन का गोल्ड एडिशन 31,990 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। इस फोन पर 13,610 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद आपको यह स्मार्टपोन सिर्फ 18,380 रुपये में मिल जाएगा। वहीं, इस फोन के 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है और इस स्मार्टफोन पर 6,000 रुपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद आपको यह स्मार्टफोन 16,990 रुपये में मिल जाएगा। इसके अलावा अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस पर 200 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Vodafone पर भारी पड़ा Airtel, अब इस प्लान में मिलेगा 120 GB डाटा और ये खास ऑफर
Oppo F3 Plus स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इस फोन में 6 इंच का फुल HD JDI In-Cell 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले लगा है, जिसके ऊपर कॉर्निंग गरिला ग्लास 5 प्रॉटेक्शन दी है। स्मार्टफोन का रेजलूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स है। ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के ColorOS 3.0 पर चलता है।इसमें 1.95GHz के ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ इसमें Adreno 510 GPU है। फ्रंट के ड्यूल कैमरा सेटअप में एक 16 मेगापिक्सल कैमरा लगा है और दूसरा 8 मेगापिक्सल। पहले कैमरे में 76.4 डिग्री वाइड लेंस है और दूसरे में 120 डिग्री वाइड लेंस। दूसरे लेंस को ग्रुप सेल्फी लेने में इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर्स यह चुनाव कर सकते हैं कि वे दोनों में से किस लेंस से फोटो खींचना चाहते हैं। बैक साइड पर 16 मेगापिक्सल सोनी IMX398 सेंसर लगा है। इसके साथ ड्यूल LED प्लैश दी गई है। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2myM8hO
No comments