Breaking News

Twitter ने लिया बड़ा फैसला अब यूजर्स नहीं कर पाएंगेे ये काम, हटाए इतने लाख ऐप्स

नई दिल्ली: सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने अपने प्लैटफॉर्म का दूरुपयोग होने से रोकने के लिए अप्रैल से जून के बीत 1,43,000 से ज्यादा ऐप्स को हटा दिया है। कंपनी ने उसकी नीतियों का उल्लंघन करने वाली एेप पर यह कार्रवाई की है। वहीं, ट्विटर ने मई और जून में प्लेटफॉर्म पर बॉट्स और ट्रोल को हटाने के लिए चलाए गए वृहद अभियान में 7 करोड़ से अधिक नकली खातों को निलंबित कर दिया था। ट्विटर के वर्तमान में 33 करोड़ मासिक सक्रिय यूजर्स (एमएयू) हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung स्नार्टफोन्स पर मिल रही 10 हजार की भारी छूट, सिर्फ 4 दिनों का है मौका

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि नीतियों का उल्लंघन करने पर अप्रैल से जून 2018 के बीच हमने 1,43,000 से ज्यादा एेप्स को हटाया है। हम इस तरह के दुर्भावनापूर्ण ऐप्स को तेजी से रोकने के लिए बेहतर टूल्स और प्रक्रियाओं के निर्माण में और निवेश कर रहे हैं। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने सभी डेवलपर्स के लिए ट्विटर के एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) तक पहुंच का अनुरोध करने का एक नया तरीका भी पेश किया।

यह भी पढ़ेें: Vodafone का बम्पर ऑफर, मात्र 47 रुपये में पूरे महीने कीजिए अनलिमिटेड कालिंग

आपको बता दें, आने वाले 10 सितंबर 2018 से कंपनी नई पॉलिसी लागू कर रही है। इसके आ जाने के बाद आप किसी के पोस्ट को ज्यादा लाइक नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही 3 घंटे में सिर्फ 300 ट्वीट और रीट्वीट कर सकेंगे। इसके अलावा 24 घंटे में सिर्फ 1000 ट्वीट को लाइक कर पाएंगे। बता दें कि अब सिर्फ 1000 लोगों को ही फॉलो कर सकेंगे और 24 घंटे में केवल 15,000 लोगों को डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जबरदस्त कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Sony Xperia XZ2 स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

यह भी पढ़ें: Huawei Nova 3 और Nova 3i भारत में लॉन्च, बेहतरीन कैमरे के साथ मिल रहा बंपर ऑफर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AeLzUc

No comments