सबसे कम बिल की गारंटी के साथ Vodafone ने लॉन्च किया स्मार्ट पोस्टपेड प्लान, कई एंटरटेनमेंट पैकेज Free
नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने भारत मेंं अपना सबसे स्मार्ट पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है। इस नय प्लान को कम बिल की गारंटी, कॉम्प्लीमेंटरी मोबाइल इंश्योरेंस, अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग के फायदों और एंटरटेनमेंट कॉन्टेंट के साथ पेश किया गया है। इस नए प्लान के साथ अंतर्राष्ट्रीय यात्री 20 देशों की यात्रा के दौरान 180 रुपये प्रतिदिन (एड-ऑन पैक के रूप में) की दर पर अनलिमिटेड फ्री कॉल्स और डेटा का फायदा उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: किसानों के लिए चमत्कार है ये डिवाइस, अब घर बैठे कर पाएंगे खेतों की सिंचाई
वोडाफोन पोस्टपेड प्लान ऑफर
वोडाफोन के इस प्लान में ग्राहकों को 12 महीने के लिए फ्री वोडाफोन प्ले मिलेगा, जिस पर वे अनलिमिटेड लाइव टीवी, नई फिल्में और टीवी शो देख सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान के तहत बिना किसी अतिरिक्त कीमत के अमेजन प्राइम का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही यहां यूजर्स प्राइम वीडियो पर अनलिमिटेड बॉलीवुड, हॉलीवुड, भारतीय क्षेत्रीय फिल्मों और टीवी शोज का लुत्फ उठा सकते हैं। ग्राहक प्राइम म्युजिक के साथ कई भाषाओं में हजारों गानों को ऑफलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, रेड इंटरनेशनल, रेड इंटरनेशनल प्लस, रेड सिग्नेचर और रेड सिग्नेचर प्लस प्लान चुनने वाले ग्राहकों को 12 महीनों के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: एक दो नहीं ब्लकि 9 कैमरेे हैं इस स्मार्टफोन में, 64 मेगापिक्सल की फोटो लेने में है सक्षम
इस नए प्लान को लेकर कंपनी के एसोसिएट डायरेक्टर (कंज्यूमर बिजनेस) अवनीश खोसला ने कहा, 'ग्राहकों के लिए वोडाफोन के नए रेड पोस्टपेड प्लान्स लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो उनकी एंटरटेनमेंट, ट्रैवल और स्मार्टफोन संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करेंगे। कॉम्पलीमेंटरी मोबाइल इंश्योरेंस, सबसे कम बिल की गारंटी जैसे ऑफर्स ये दिखाते हैं कि वोडाफोन अपनी हर पहल में उपभोक्ताओं को ही प्राथमिकता देता है।’'
यह भी पढ़ें: डुअल कैमरे के साथ Vivo Z1i स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, यहां देखेें कीमत और फीचर्स
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KJdwEg
No comments