Breaking News

एक साथ 4 डिवाइस को चार्ज करेगा ये चार्जर, कीमत आपकी सोच से भी कम

नई दिल्ली: चार्जर के बिना किसी भी गैजेट डिवाइस को इस्तेमाल करना मुमकिन नहीं है। इसी को देखते हुए डिजिटल एसेसरीज बनानी वाली भारतीय कंपनी टोरेटो ने दो सबसे सस्ते कार चार्जर लॉन्च किए हैं जो आकार में काफी छोटा है और इसमें 1.8 मीटर लंबी वायर दी गयी है। इन दोनों चार्जर का नाम रैपिड चार्जर 13 और रैपिड चार्जर 16 दिया गया है।

यहां पढिए फीचर

इस चार्जर की खासियत यह है कि ये दोनो एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले सभी डिवाइस को सपोर्ट करता है। अगर रैपिड चार्जर 13 की बात करें तो इसके जरिए एक साथ चार स्मार्टफोन या टैबलेट चार्ज कर सकते हैं। इस चार्जर की कीमत 899 रुपये रखी गयी है साथ ही इसपर एक साल की वारंटी भी दी जा रही है। इसे यूजर्स फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसके फीचर की बात करें तो इसमें 2 यूएसबी 2.1 पोर्ट, एक Type-C चार्जिंग पोर्ट और एक क्वालकॉम 3.0 पोर्ट दिया गया है, जो 7.4A का आउटपुट प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें- घर के Wifi पर आजमाएं ये 4 टिप्स, स्पीड हो जाएगी सुपरफास्ट

रैपिड चार्जर 16 इसकी मदद से आप एक साथ दो स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं। इस यूजर्स फ्लिपकार्ट या अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 404 रुपए रखी गयी है। इसपर भी एक साल की वारंटी दी जा रही है। इसकी खासियत यह है कि ये स्मार्टफोन और टैबलेट की कैपेसिटी के हिसाब इसका आउटपुट ऑप्टिमाइज्ड हो जाता है। इस कार चार्जर में यूएसबी 2.0 और Type-C चार्जिंग दिया गया है।

बता दें कि इन दोनों चार्जर को भारत में पेश किया गया है यानी ग्राहक इस चार्जर के जरिए एक साथ अपने चार स्मार्टफोन को मिनटों में चार्ज कर सकते हैं। कार चार्ज जितना छोटा है उतना ही पावरफुल भी है, जिसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OhLvVJ

No comments