500 रुपये में ले सकेंगे Jio Gigafiber सर्विस का मजा, दिवाली से पहले शुरू होगी सेवा
नई दिल्ली: Reliance के Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है तो वहीं अब खबर मिल रही है कि इस सर्विस को दिवाली से पहले यानी 7 नवंबर से पहले शुरू कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्विस को मेट्रो सिटी समेत अन्य 80 जगहों पर पहले शुरू किया जाएगा।
इसके लिए सबसे पहले उन जगहों को चुना जाएगा, जहां से सबसे ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया होगा है। खबरों की माने तो Jio GigaFiber के प्लान की शुरुआती कीमत 500 रुपये होगी जो बेहद कम है। फिलहाल यूजर्स को होम ब्रॉडबैंड सर्विस लेने के लिए 100 mbps की स्पीड से 100 जीबी डेटा देने के लिए 700 से 1,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं यानी Jio GigaFiber का यह प्लान यूजर्स के दिलों पर राज करने वाला है।
यह भी पढ़ें- फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये 5 App हैं बेहद खास, घर बैठे करें प्रोफेशनल वाली एडिटिंग
बता दें कि Jio GigaFiber कनेक्शन के लिए यूजर्स को खुद रजिस्टर करना होगा, जिसके लिए MyJio App या Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद जियो की तरफ से रजिस्ट्रेशन को कंफर्म किया जाएगा।इसके बाद कंपनी यह देखेगी कि किस जगह से सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन किया गया है। लोकेशन्स कंफर्म करने के बाद Jio GigaFiber को वहां पर इंस्टॉल किया जाएगा।
Jio GigaFiber इंस्टॉल होने के बाद हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट को रोलआउट किया जाएगा। इसके जरिए यूजर्स 1Gbps की डाउनलोड स्पीड तक इंटरनेट यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को Jio GigaFiber मॉडम और Jio GigaTV देगा। बता दें कि Jio GigaTV एक सेट-टॉप बॉक्स है जो Jio GigaFiber के साथ मिलेगा, जिसे टीवी के साथ कनेक्ट करके देशभर में एचडी वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। हालांकि कि कंपनी की तरफ से अभी यह साफ नहीं किया गया है कि इस चैनल देखे जा सकते हैं या नहीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vEaD20
No comments