Breaking News

Huawei Nova 3i की आज पहली सेल, मिल रहे हैं जबरदस्त ऑफर

नई दिल्ली: Huawei Nova 3i को आज पहली बार भारत में सेल के लिए लगाया जा रहा है। इसे हैंडसेट को ग्राहक अमेजन इंडिया से खरीद सकते है। इस स्मार्टफोन पर कंपनी की तरफ से बंपर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ग्राहक 7 और 8 अगस्त को एक्सचेंज ऑफर के तहत 2000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं, जबकि 9 अगस्त को एक्सचेंज ऑफर के तहत सिर्फ 1000 रुपये का ही लाभ मिलेगा। वहीं 31 अगस्त को फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के तहत खरीद सकते हैं।

ऑफर

इतना ही नहीं अगर 8 अगस्त को स्मार्टफोन का भुगतान एक्सिस बैंक कार्ड से करते हैं तो 1500 रुपये का लाभ मिलेगा। साथ ही कंपनी ने जियो के साथ साझेदारी की यानी अगर आप फोन खरीदते हैं तो उसके साथ 3,300 रुपए का वाउचर, 1200 रुपए का कैशबैक और 100जीबी 4जी डाटा भी दिया जाएगा। वहीं ग्राहक कूपन “Nova3i1000” के जरिए तुरंत 1000 रुपए का कैशैबक पा सकते हैं।

फीचर

फोन के फीचर की बात करें तो Huawei Nova 3i में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम वेरिएंट में उतारा गया है और फोन में 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 256 जीबी तक एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।फोटोग्राफी के लिए रियर में 16 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 24 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा है।

कीमत

कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, यूएसबी 2.0 और जीपीएस जैसे दमदार फीचर्स दिए गए है। पावर के लिए 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। Nova 3iका पूरा वजन 169 ग्राम। कीमत की बात करें तो 4 जीबी रैम की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपये) और 6 जीबी रैम की कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपये) है। हालांकि सेल में 4 जीबी रैम वेरिएंट को लगाया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vlHs3W

No comments