Breaking News

Independence Day पर Jio Phone 2 की पहली सेल, इन फीचर्स से है लैस

नई दिल्ली: jio phone 2 की पहली सेल 15 अगस्त से शुरू हो रही है। इसे यूजर्स MyJio App और कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट Jio.com से खरीद सकते है। हालांकि फोन को खरीदने से पहले इसे ऐप या वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कराना होगा।Jio Phone 2 को जुलाई में लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें- Flipkart Big Freedom Sale शुरू, 17000 से कम कीमत में मिल रहा iPhone

ऐसे करें Jio Phone 2 रजिस्टर

फोन को रजिस्टर कराने के लिए सबसे पहले आपको MyJio ऐप या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और वहां पर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके ओपन हुए ही आपको Get Now का ऑप्शन मिलेगा जहां आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद यहां आपको अपना मोबाइल नंबर और एड्रेस भरना होगा(ताकि फोन को आपके घर डिलीवर कराया जा सकें)। इस प्रक्रिया के पूरे हो जाने के बाद आपको 2,999 रुपये का भुगतान करना होगा। बता दें कि यूजर्स डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ही भुगतान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ऐसे Jio GigaFiber करें बुक, इसमें 3 महीने तक मिलेगा फ्री अनलिमिटेड डेटा

दमदार फीचर के साथ आ रहा Jio Phone 2

Jio Phone 2 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है।

फोन में पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फीचर फोन के लिहाज से काफी पावर फुल है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आ रहा है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2B6C0au

No comments