Breaking News

Jio के इस सबसे सस्ते प्लान में मिलेगा 6 महीने तक Free डाटा और कॉलिंग

नई दिल्ली: अगर आप रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं और बार-बार के रिचार्ज वाले झंझट से बचना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। हाल में ही जियो ने अपना लॉन्ग-टाइम प्रीपेड प्लान पेश किया था जिसकी कीमत 594 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 6 महीने तक फ्री अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा अनलिमिटेड 4 जी डाटा का फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं जियो के इस प्लान में यूजर्स को क्या सुविधा मिल रही है।

यह भी पढ़ें: Vodafone के नए प्लान से jio को लगेगा बड़ा झटका, जानिए इस पैक में क्या है खास

Jio 594 रुपये प्लान

कंपनी का ये प्लान उन यूजर्स के लिए जो हर महीने रिचार्ज नहीं करवा सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 6 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड एसएमएस भी शामिल है। इसका मतलब इस प्लान के रिचार्ज करवाने पर आपको आधे साल तक के लिए रिचार्ज करवाने से छुटकारा मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Snapdeal Sale: कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Jio 509 और 799 रुपये प्लान

इसके अलावा अगर आप कम दिनों की वैधता के साथ ज्यादा डाटा चाहतें हैं तो जियो का 509 रुपये और 799 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेहतर होगा। कंपनी के इन दोनों प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को हर दिन अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन सौ मैसेज का लाभ मिलता है। हालांकि जियो के दोनों प्लान में वोडोफोन से ज्यादा डेटा मिल रहा है। इतना ही नहीं 509 रुपये वाले जियो के प्लान में 4 जीबी डेटा हर दिन मिलता है, जबकि 799 रुपये वाले पैक में 5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। साथ ही रिलायंस जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सिस भी है।

यह भी पढ़ें: Whatsapp में आई सबसे बड़ी दिक्कत, आपके निजी मैसेज को पढ़ने के अलावा किया जा सकता है ये कांड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MjJCKV

No comments