LG G7 Plus ThinQ भारत में लॉन्च, Oneplus 6 को देगा टक्कर
नई दिल्ली: LG G7+ ThinQ स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस हैंडसेट की भारत में कीमत 39,990 रुपये रखी गयी है। इसे ग्राहक रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते है और ऑनलाइन साइट्स फ्लिपकार्ट से ग्राहक 10 अगस्त से फोन को खरीद सकते हैं। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही रियर में फिंगरप्रिंट सेंस भी दिया गया है।
फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.1इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। फोम में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन845 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड एलजी यूएक्स 7.0 पर चलता है। इस स्मार्टफोन को 6जीबी रैम में उतारा गया है। इसके इंटरनल में 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Amazon को टक्कर देगा Flipkart का Big Freedom Sale, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 16 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। बता दें कि फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर का भी काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C, FM radio और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है।
गौरतलब है कि LG G7 plus Thinq स्मार्टफोन बाजार में Oneplus 6 को टक्कर देने वाला है। बता दें कि LG हाल ही में V30 plus की कीमत में बड़ा बदलाव किया है। इस फोन के कीमत में 3000 रुपये की कटौती की गयी है यानी इस हैंडसेट को ग्राहक 41,990 रुपए में अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 44,990 रुपए थी। LG V30 Plus को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vFYGbq
No comments