Breaking News

Samsung Galaxy On 8 भारत में लॉन्च, Redmi Note 5 Pro देगा टक्कर

नई दिल्ली: Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन Galaxy On8 को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन की एक्सक्लूसिव सेल ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग पर की जाएगी, जिसे ग्राहक 6 अगस्त से खरीद सकते हैं। डिजाइन की बाद करें तो यह फोन Galaxy J8 से काफी हदतक मिलता है। इस फोन को दो वेरिएंट कलर ब्लू और ब्लैक रंग में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें- Jio Giga Fiber के प्लान्स हुए लीक, 6 महीने तक Free मिलेगी ब्रॉडबैंड सर्विस

फीचर की बात करें तो Samsung Galaxy On8 में 6 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसका स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। इस फोन के साथ 4 जीबी रैम दिया जा रहा है और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा एफ/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा अपर्चर एफ/1.9 के साथ 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें ‘लाइव फोकस’ फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से बैतग्राउंड को धुंधला कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- टूटे हुए स्मार्टफोन की स्क्रीन को नए जैसा बना देता है ये सस्ता ग्लू, ऐसे करें इस्तेमाल

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी VOLTI, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और 3.5MM हेडफोन जैक जैसे दमदार फीचर दिए गए हैं। वही पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच बैटरी भी दी गयी है। इस फोन को सैमसंग ने 16,990 रुपये में पेश किया है। ऐसे में माना जा रहा है यह फोन बाजार में रेडमी नोट 5 प्रो को टक्कर दे सकता है। गौरतलब है कि इन दिनों कई अलग-अलग ब्रंड के मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं ऐसे में सैमसंग का यह फोनों बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mXko6O

No comments