Breaking News

28 नवंबर को फिर से सेल के लिए उपलब्ध होगा Xiaomi Redmi Note 6 Pro

नई दिल्ली: हाल ही में लॉन्च हुए Xiaomi redmi note 6 pro को पहली बार 23 नवंबर को Black Friday सेल के तहत फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था। इस सेल का आयोजन 12 बजे किया गया था और इसके कुछ ही देर बाद ये फोन आउट ऑफ स्टॉक भी हो गया। अगर आप इस सेल के दौरान स्मार्टफोन को नहीं खरीद पाएं हैं तो कोई बात नहीं। क्योंकि कंपनी इस नए हैंडसेट को एक बार फिर से 28 नवंबर को सेल के लिए उपलब्ध कराएगी।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को दोबारा 28 नवंबर को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक इस हैंडसेट को Flipkart और mi.com से खरीद सकते हैं। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Redmi Note 6 Pro को ब्लैक, ब्लू, रेड और रोज़ पिंक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। शाओमी कंपनी के अनुसार उसने ब्लैक फ्राइडे सेल पर फ्लिपकार्ट और अपने प्लेटफॉर्म एमआई डॉट कॉम पर छह लाख Redmi Note 6 Pro बेचे हैं।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह फोन एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई पर चलता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 14NM ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro कैमरा

Xiaomi Redmi Note 6 Pro कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 20 मेगापिक्सल सेंसर है और दूसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट में पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो फुल चार्ज होने के बाद 2 दिन का बैटरी बैकअप देता है। बता दें कि यह हैंडसेट Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड वर्जन है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2r3TRqu

No comments