Breaking News

बिना वाई-फाई के भी बैकअप में ले सकते हैं स्मार्टफोन का डाटा, जानें क्या है प्रोसेस

नई दिल्ली: अब तक जब भी आप गूगल ड्राइव पर स्मार्टफोन के डाटा का बैकअप लेते थे तब आपको वाई-फाई की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब बहुत जल्द आप बिना वाई-फाई के भी स्मार्टफोन डाटा का बैकअप ले सकते हैं और वो भी बड़ी ही आसानी के साथ। इसके लिए गूगल जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है।

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको वाई-फाई कनेक्टिविटी की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। गूगल ने बताया कि पहले यूजर्स को बैकअप करने के लिए वाई-फाई समेत फोन का चार्जिंग पर लगे रहना जरुरी होता था। बिना इसके डाटा का बैकअप नहीं लिया जा सकता है। लेकिन गूगल के नए फीचर की मदद से मोबाइल नेटवर्क के जरिए ही डाटा बैकअप किया जा सकेगा।

इस फीचर को सबसे पहले ट्विटर यूजर ने देखा और उस यूजर के मुताबिक़ हर एंड्रॉइड डिवाइस पर बैकअप नाओ का विकल्प या बटन दिया जाएगा। यह फीचर धीरे-धीरे दिखना शुरु हो रहा है। आपको बता दें कि यह फीचर एंड्राइड मार्शमैलो पर काम कर रहे स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया गया है। यह फीचर वाई-फाई के बजाय मोबाइल नेटवर्क पर काम करेगा। यानि यूजर्स मोबाइल नेटवर्क के जरिए फोन का डाटा बैकअप ले पाएंगे।

ऐसे करें इस्तेमाल

  1. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एंड्रॉइड फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
  2. अब आपको गूगल पर टैप कर बैकअप पर क्लिक करना होगा।
    अब आप Back up to Google Drive पर टैप करें।
  3. ऐसा करने से आपके फोन की ऐप्स और डाटा फोन में सेव हो जाएगा।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2K103Iv

No comments