Breaking News

दुनियाभर में अचानक बंद हुआ Facebook मैसेंजर!, यूजर्स में मची हड़कंप

नई दिल्ली: Facebook मैसेंज का इस्तेमाल हर कोई करता है, लेकिन अगर ये काम करना बंद कर दे तो सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है जब फेसबुक मैसेंज के काम न करें की वजह से यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरअसल अमेरिका और यूरोप के कई फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने मंगलवार को मैसेंजर के काम नहीं करने से परेशानी का सामना करना पड़ा , जिसकी उन्होंने शिकायत की है।

यह भी पढ़ें- इस साल का बड़ा साइबर हमला, सुरक्षा कर्मियों और मजिस्ट्रेट के अकाउंट हैक

डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के मुताबिक, मंगलवार को हजारों यूजर्स को फेसबुक मैसेंजर नहीं चलने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। यूजर्स ने अपनी शिकायत में कहा कि वो मैसेंजर कोलॉग इन नहीं कर पा रहे थे और सर्वर से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे। उन्हें आधी रात के बाद इस परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ घंटों सबकुछ सही हो गया था।

यह भी पढ़ें- Vodafone के 399 वाले प्लान पर मिलेगा 100 फीसदी कैशबैक, जानिए ऑफर

बता दें कि इस रुकावट को लेकर फेसबुक की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है कि आखिर में ऐसा क्यों हुआ। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक आमतौर पर विश्वसनीय है, लेकिन हाल ही में कुछ ज्यादा ही रुकावटें हुईं हैं। इसमें अकेले सितंबर में ही चार बार रुकावट आई थी।

यह दिक्कत फेसबुक द्वारा मैसेंजर को अपडेट करने के अगले दिन ही आ गई है। अपडेटेड मैसेंजर के अनुसार, मैसेज को सेंड करने के 10 मिनट के अंदर चैट थ्रैड्स से डिलीट किया जा सकता है। फेसबुक मैसेंजर के 1.3 अरब से अधिक यूजर्स हैं। गौरतलब है कि फेसबुक लगातार अपने फीचर में बदलाव कर रहा है और यही वजह है कि वो बीच-बीच में ऐप अपडेट करता है, जिसकी वजह से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2S3nVxP

No comments