Galaxy Note 9 को नए अवतार में किया गया लॉन्च, जानिए कीमत
नई दिल्ली: Samsung Galaxy Note 9 को एक नए अवतार में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 128जीबी स्टोरेज वरेरिएंट को ताइवान में वाइट कलर में उतारा गया है। कंपनी ने SAMSUNG GALAXY NOTE 9 के S Pen को भी वाइट कलर में लॉन्च किया है। फिलहाल भारत में इसे कलर वेरिएंट को कब लॉन्च किया जाएगा इसक जानकारी नहीं है।
Samsung Galaxy Note 9 के First Snow White वेरिएंट को एक्सक्लूसिव तौर पर ताइवान में सैमसंग स्टोर और Chunghwa Telecom से खरीदा जा सकता है। वहीं इस हैंडसेट को 31 दिसंबर से पहले खरीदने पर फास्ट वायरलैस चार्जर फ्री मिलेगा, जिसकी कीमत NT$ 1,190 (लगभग 2,700 रुपए) है। Samsung Galaxy Note 9 के वाइट वेरिएंट को NT$ 30,990 (लगभग 70,700 रुपए) में बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें- iPhone XS Max से भी महंगा स्मार्टफोन Huawei कल भारत में करने जा रहा लॉन्च
फीचर्स
Galaxy Note 9 में 6.4 इंच स्क्रीन दी गई है जो क्वॉड एचडी प्लस है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 18.5:9 का है। इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है।फोन को पावर फुल बनाने के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो लंबा बैकअप देगी। हैंडसेट को दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। दोनों वेरियंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये हैंडसेट ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
Samsung Galaxy Note 9 कैमरा और कीमत
फोटोग्राफी की बात करें तो Galaxy Note 9 के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए f/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसके 128जीबी वेरियेंट की कीमत 67,900 रुपये है और 512जीबी वेरियंट को 84,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। भारतीय बाज़र में Galaxy Note 9 को ओशिएन ब्लू, मिडनाइट ब्लैक, मेटैलिक कॉपर और लैवंडर पर्पल कलर में उपलब्ध कराया गया है। अब देखना यह होगा की कंपनी कब तक इसके वाइट कलर वेरिएंट को भारत में पेश करती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PSuJ4R
No comments