Instagram का कड़ा कदम, हटाएं फेक Likes, कमेंट्स और followers
नई दिल्ली: Facebook के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग ऐप Instagram ने उन अकाउंट्स से अनाधिकृत लाइक्स, followers और कमेंट्स हटाने का ऐलान किया है, जो अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी ने कहा कि उसने अपनी झूठी लोकप्रियता बढ़ाने के मकसद से फेक यूजर्स के जरिए लाइक्स, followers और कमेंट्स कराने के लिए ऑटोमेटेड एप्स का उपयोग करने वाले अकाउंट्स की पहचान करने के लिए मशीन लर्निंग (एमएल) टूल बनाया है।
यह भी पढ़ें- आधार कार्ड का एड्रेस बदलना हुआ आसान, ऑनलाइन बदलें पता, बस फॉलों करें ये स्टेप
यह भी पढ़ें- इस साल का बड़ा साइबर हमला, सुरक्षा कर्मियों और मजिस्ट्रेट के अकाउंट हैक
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा कि ऐसा व्यवहार इंस्टाग्राम के लिए खराब है और यह हमारे नियमों का उल्लंघन करता है। इंस्टाग्राम ने यूजर्स को अपने अकांउट के इस्तेमाल के लिए अपना यूजरनेम और पासवर्ड शेयर कर थर्ड पार्टी एप का उपयोग नहीं करने की सलाह देते हुए चेतावनी दी है कि ऐसा करने पर उनकी लॉग इन जानकारी हैक या सार्वजनिक हो सकती है और उनके खातों का उपयोग स्पैम भेजने में किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Vodafone के 399 वाले प्लान पर मिलेगा 100 फीसदी कैशबैक, जानिए ऑफर
कंपनी ने कहा कि नए नियम जारी हैं और लाइक्स और कमेंट्स बढ़ाने के लिए थर्ड पार्टी एप्स का उपयोग करने वाले यूजर्स को इसका नतीजा झेलना पड़ सकता है। इंस्टाग्राम लंबे समय से फेक अकाउंट्स को हटाते हुए अनाधिकृत गतिविधियों के खिलाफ सक्रिय है, लेकिन उसने इससे पहले फेक लाइक्स के खिलाफ ऐसी कार्रवाई नहीं की है। अपनी नीतियों को लागू करने के लिए कंपनी का यह कदम इसकी मूल कंपनी फेसबुक द्वारा झूठी खबरों के खिलाफ अभियान छेड़ने के बाद आया है। झूठी खबरों से राजनीति को प्रभावित करने के लिए फेसबुक का उपयोग लंबे समय से हो रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qTy9oW
No comments