Jio सिम वाले उठा सकते हैं इस ख़ास सर्विस का फायदा, जानें कैसे
नई दिल्ली: रिलायंस Jio टेलीकॉम इंडस्ट्री में जल्द ही अपने तीन साल पूरे करने वाला है। वहीं, कंपनी ने अभी तक करीब 2 करोड़ सब्सक्राइबर भी पूरे कर लिए हैं। ऐसे में कई ऐसे स्मार्टफोन यूजर्स हैं जो जियो सीम का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी जियो का सीम उपयोग करते हैं तो यह ख़बर आपके काम की है। हमारे मोबाइल नंबर पर कई बार अनचाहे कॉल्स और मैसेज आते हैं जिसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इसे बचने के लिए हमें Do not Disturb (DND) की सर्विस दी गई है जिसके जरिए हम इन कॉल्स और मैसेजेज को ब्लॉक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Idea ने लंबी वैलिडिटी वाला नया प्रीपेड प्लान किया लॉन्च, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेंगे ये बड़े फायदे
अगर आप अपने जियो सीम में DND सर्विस को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो कंपनी के ऐप में अलग से एक्टिवेशन और डीएक्टिवेशन का विकल्प दिया गया है। इस सर्विस को यूजर्स सीधे माई जियो ऐप से एक्टिवेट कर सकते हैं। आइए नीचे दिए गए इन प्वाइंट्स के जरिए जानते हैं की कैसे इस सर्विस को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A9 (2018) भारत में लॉन्च, बुकिंग शुरू
1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में My Jio App को इंस्टॉल करना होगा।
2. इसके बाद अब आप इस ऐप में Login कर लें।
3. अब आपको ऐप के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे Menu icon पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको Settings में जा कर Service Setting का चुनाव करना होगा।
5. यहां आपको कई सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे जिसमें से किसी भी ऑप्शन पर आप DND एक्टिवेट कर सकते हैं।
6. एक बार आपके द्वारा DND एक्टिवेट करने के बाद कंपनी रिक्वेस्ट कंफर्मेशन एसएमएस भेजेगी जिसके बाद आपके 7. नंबर पर यह सर्विस 7 दिनों के अंदर एक्टिव हो जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QVIagX
No comments