Master Key से तोड़ सकते हैं आपकी फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी, बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन पर भी खतरा
नई दिल्ली: न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने बायोमैट्रिक आइडेंटिफिकेशन को तोड़ने के लिए एक ऐसी मास्टर फिंगरप्रिंट की बनाई है जिससे आसानी से किसी भी बायोमैट्रिक लॉक को खोला जा सकता है जिसमें आपकी निजी जानकारियां होती है। आपको बता दें कि हमारे आधार कार्ड में भी बायोमैट्रिक जानकारियां होती हैं जिनमें इन कीज से सेंध लगाए जाने का पूरा ख़तरा बना रहेगा।
दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Samsung भारत में कर रहा लॉन्च, जानिए कीमत
इस App से बचेगी Phone की बैट्री, 2 दिन तक नहीं चार्ज करना पड़ेगा मोबाइल
रिसर्चर्स ने जो मास्टर प्रिंट्स तैयार किया हैं उसमें हर 5 में से एक प्रयास सफल थे ऐसे में ये हमारी निजी जानकारियों के लिए ख़तरा साबित हो सकती हैं। आपको बता दें कि इन कीज की मदद से मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके लोगों के हूबहू फिंगरप्रिंट्स को आर्टीफिशियल तरीके से बनाया जा सकता है और इसका इस्तेमाल गलत कामों में किया जा सकता है।
10 हजार रुपये से भी कम में खरीदें ये 4 लैपटॉप, फीचर्स महंगे वाले को कर देंगे फेल
Asus VivoBook X510 लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Samsung भारत में कर रहा लॉन्च, जानिए कीमत
चौंकाने वाली बात यह है कि अगर आर्टिफिशियल तरीके से फिंगरप्रिंट बनाए जा सकते हैं तो इस मास्टर फिंगरप्रिंट कीज से उन डेटाबेस में सेंध लगया जा सकता जो बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन सिस्टम से सिक्योर किए गए होते हैं। इन मास्टर फिंगरप्रिंट कीज की वजह से अब भारतीयों की निजी जानकारियां खतरे में पड़ गयी हैं क्योंकि अगर ऐसा किया जा सकता है तो डेटा चोरी करने वाले इससे आधार की जानकारिया हासिल करके इन्हें गलत कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Airtel ने 419 रुपये का धाकड़ प्लान किया पेश, 75 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड कॉल व डेटा
ईशा को परेशान देख मुकेश अंबानी को आया JIO का आइडिया, आज बना नंबर-1
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DrJt3l
No comments