बड़े काम का है WhatsApp का ये नया Video फीचर
नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। इन फीचर्स की वजह से ही लोग WhatsApp को इतना ज्यादा पसंद करते हैं। आपको बता दें कि अब WhatsApp जल्द ही एक नए फीचर को लॉन्च करने वाला है जिसे यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आपको बता दें कि इस फीचर के आने के बाद आप बड़ी आसानी से WhatsApp में जाए हुए इसके वीडियो देख सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक़ WhatsApp आजकल ऐप पर आए विडियोज को सीधे नोटिफिकेशन्स से ही देख सकते हैं। इस फीचर के आ जाने से यूजर्स को वॉट्सऐप पर आए विडियोज को देखने के लिए ऐप खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे सीधे नोटिफिकेशन्स से ही विडियो प्ले कर सकेंगे।
आपको बता दें कि अभी तक जब यूजर्स को WhatsApp पर आए हुए वीडियो देखने होते थे तो सबसे पहले उन्हें वीडियो नोटिफिकेशन्स देखने के लिए ऐप के अंदर जाना होता था तब जाकर आप वीडियो को एक्सेस कर सकते थे। लेकिन ऐसा करने से उनका लास्ट सीन लोगों को दिख जाता है जिससे यूजर प्राइवसी ख़त्म हो जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि नए फीचर में यूजर्स को ऐप के अंदर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
WhatsApp का ये फीचर सबसे पहले iOS यूजर्स को दिया जाएगा ऐसे में अगर आप आईफोन चलाते हैं तो ये फीचर सबसे पहले आपके फोन में ही नजर आएगा। यह फीचर ना सिर्फ आपका समय बचाएगा बल्कि इससे आप इससे आपकी प्राइवसी भी मेनटेन रहेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P0PCFE
No comments