Breaking News

WhatsApp का ये नया फीचर छुपाएगा आपकी पर्सनल चैट, नहीं रख पाएगा कोई नज़र

नई दिल्ली: WhatsApp बहुत जल्द एक नए फीचर को शामिल करने वाला है जो आपकी प्राइवसी को बरकरार रखने में आपको मदद करेगा। बता दें कि ये नया फीचर आपके WhatsApp की चैट को छिपाएगा और किसी को भी आपको चैट देखने से रोकेगा। बता दें कि कई बार ऐसा होता है जब आपका फोन लॉक नहीं हो पाता है ऐसे में आपको डर लगता होगा कि आपकी चैट किसी की नजर में आ सकती है लेकिन अब आपको डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि WhatsApp का ये नया फीचर इस काम में आपकी मदद करेगा।

आपको बता दें कि आने वाले दिनों में WhatsApp में बायोमैट्रिक लॉक वाला फीचर दिखाई देगा जिसकी मदद से WhatsApp चैट को केवल आपके फेस अनलॉक और बायोमैट्रिक सेंसर की मदद से ही खोला जा सकेगा। ऐसे में आपके सभी निजी चैट्स सुरक्षित रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक WhatsApp इस नए फीचर पर काम कर रहा है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपनी चैट को सुरक्षित बना सकते हैं। जानकारी के मुताबिक़ अभी इस फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन के लिए की जा रही है। WhatsApp का ये फीचर यूजर्स को कब तक मिलने लगेगा इस बात की अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PlktC6

No comments