ये फीचर आपको बताएगा कि Whatsapp पर आपने किससे की सबसे ज्यादा बात
नई दिल्ली: WhatsApp का इस्तेमाल हर व्यक्ति करता है और उन्हें लगता है कि वो उसके सभी फीचर्स को जानते हैं। लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो Whatsapp के फीचर से अंजान है और उसके उन खास फीचर का इस्तेमाल नहीं करते है। कई बार तो ऐसा होता है कि ग्रुम में आ रहे बार-बार मैसेज से परेशान होते है, लेकिन उसे म्यूट करने का ऑप्शन उन्हें नहीं पता होता है। ठीक इसी तरह मीडिया विजिबिलिटी, डिसेबल ब्लू टिक और Whatsapp ग्रुप कॉल जैसे कई बेहतरीन फीचर है जो यूजर्स को नहीं पता है।
- मीडिया विजिबिलिटी फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को कॉन्टैक्ट इन्फो में जाकर 'मीडिया विजिबिलिटी' ऑप्शन पर क्लिक करना है। अगर आप किसी चैट के मीडिया फाइल को गाइड करना चागते हैं तो 'नो' के ऑप्शन क्लिक करें।
- अक्सर ग्रुप में मैसेज आने से हम परेशान हो जाते हैं ऐसे में Whatsaap ने एक फीचर दिया है इसे म्यूट करने का। इसका नाम 'म्यूट ग्रुप चैट' है। इसका यूज आप ग्रुप इंफो में जाकर म्यूट चैट के ऑप्शन पर क्लिक करके ग्रुप में लगातार आ रहे मैसेज और नोटिफिकेशन्स को म्यूट कर सकते हैं।
- कई बार मैसेज देखने का मन होता है लेकिन लगता है कि अगर मैसेज पढ़े तो सामने वाले को पता ब्लू टिक दिख जाएगा और पता चल जाएगा कि मैसेज पढ़ लिया गया है। अगर आप चाहते हैं कि सामने वाले व्यक्ति को यह पता न लगें कि आपने मैसेज पढ़ा है तो इसके लिए डिसेबल ब्लू टिक का यूज करें।
- वॉट्सऐप ग्रुप कॉल फीचर के जरिए आप अपने दोस्तों से एक साथ वीडियो चैट कर सकते हैं। इससे पहले व्हाट्सऐप में यह फीचर सिर्फ दो लोगों के लिए ही था।
- अगर आप चाहते हैं कि आपकी प्रोफाइल फोटो कोई न देखे तो इसके लिए आपको अकाउंट सेटिंग में जाकर प्रिवेसी ऑप्शन को ओपेन करके 'नोबडी' पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपकी प्रोफाइल फोटो आपके कॉन्टैक्ट में मौजूद लोगों को नहीं दिखेगी।
- इसके अलावा Whatsapp में शेयर लाइव लोकेशन फीचर भी है। इसकी मदद से आप अपने फैमली सदस्य या फिर दोस्तों को अपना लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है।
- Whatsapp के जरिए आप अपने बैंक से जुड सकते हैं। दरअसल, वॉट्सऐप ICICI, SBI और HDFC बैंको के अलावा और भी कई बैंकों के पेमेंट्स को सपॉर्ट करता है।
- Whatsapp पर आपने सबसे ज्यादा किससे बात की इसकी भी जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगी। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर डेटा पर क्लिक करें और फिर स्टोरेज यूसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप की एक रैंकिंग दिखेगी जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि किससे सबसे ज्यादा आपने बात की है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DzuK6A
No comments