4000mah बैटरी के साथ Huawei Enjoy 9 लॉन्च, कल होगी पहली सेल
नई दिल्ली: Huawei ने अपने नए स्मार्टफोन Huawei Enjoy 9 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है। हालांकि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं फोन के कीमत का भी खुलासा नहीं किया गया है। चीन में इसकी बिक्री कल यानी 12 दिसंबर से शुरू होगी।
Huawei Enjoy 9 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ये हैंडसेट ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड EMUI 8.2 पर काम करता है। फिलहाल इस फोन को 3GB रैम के साथ पेश किया गया है और इसमें 32GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन दो सिम को सपोर्ट करता है।
Huawei Enjoy 9 में फोटोग्राफी के लिए बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा अपर्चर एफ/1.8 के साथ 2 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 158.92x76.91x8.1 मिलीमीटर और वज़न 168 ग्राम है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Pu0Pik
No comments