Breaking News

5G नेटवर्क आने से बदल जाएगी आपकी दुनिया, हर काम हो जाएगा आसान

नई दिल्ली: 5G नेटवर्क लॉन्च होने वाला है जिसपर Reliance Jio काम कर रहा है। इसके लिए कंपनी की तरफ से टेस्टिंग जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सिम की शुरुआती कीमत 20 रुपये है। इसमें यूजर्स को अनलिमिडेट कॉलिंग, 5G हाई स्पीड समेत सब कुछ 3 महीने के लिए फ्री में मिलेगा। रिपोर्ट की माने तो इस सिम को अगले साल पेश किया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 5G को 2019 में लॉन्च किया जाएगा, जबकि भारत में इसे 2020 में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि 5G की स्पीड 4G सर्विस से 15 गुना ज्यादा होगी और यूजर्स को 2.5 GBPS स्पीड से डाटा दिया जाएगा। गौरतलब है कि यूजर्स इस समय 4G सर्विस का लुत्फ उठा रहे हैं और 5G के आने का इंतजार कर रहे हैं।

5G से कितना बदलेंगे हम

इसके आने से नेटवर्क रिस्पॉन्स में तेजी आएगी और जिससे कोई भी काम जल्दी होगा। इसके अलावा यह कम बैटरी खपत करेगा या बैटरी की लाउफ लंबी होगी। बता दें कि 5G नेटवर्क आने के बाद इंटरनेट स्पीड 4G की तुलना में 10 गुना बढ़ जाएगी। 1G से 4G तक कुछ इस तरह का बदलाव देखने को मिला है। 1G नेटवर्क में यूजर्स को 42.2mbps स्पीड मिलती थी। इसके बाद 2G नेटवर्क आया जहां हमें 14.4mbps स्पीड मिलने लगी। फिर 3G नेटवर्क को पेश किया गया और 3.1mbps स्पीड से हम डेटा का इस्तेमाल करने लगे। इसके बाद 4G नेटवर्क ने एंट्री मारी औक 100mbps स्पीड का यूजर्स को लत लग गया। वहीं 4G/LTE अडवांस्ड 1000mbps स्पीड मिला लेकिन अब यूजर्स को 5G नटवर्क देने की तैयारी की जा रही है जिसमें 10,000mbps की स्पीड से नेटवर्क मिलेगा।

बता दें कि 5G आने के बाद हमारे जीवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। 5G लैस स्मार्ट घरों में सिक्यॉरिटी सिस्टम, पावर और पानी की खपत को मैनेज करने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं अगर घर में कोई चीज खत्म होगा तो वो अपने आप ऑडर हो जाएगा। घर के बाहर के लाइट्स को आसानी से टर्न ऑफ व ऑन कर पाएंगे। इसके अलावा सेल्फ ड्राइविंग कार के एआई-कंपोनेंट में सुधार होगा। इतना ही नही 5जी आने के साथ ही मोबाइल कंप्यूटिंग परफॉर्मेंस में भी बदलाव होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SUGMMc

No comments