Breaking News

ये है अब तक का सबसे स्मार्ट जैकेट, पहनते ही मिलेगी ये पावर

नई दिल्ली: स्मार्टफोन का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं ऐसे में कई बार होता है कि हम आपना फोन घर पर या कहीं छोड़ देते हैं और हमे याद भी नहीं रहता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्मार्ट जैकेट के बारे में बताएंगे जो आपके स्मार्टफोन से जुड़ा रहेगा और आपको पल-पल का अपडेट देगा। यानी अब फोन गुम हो जाने पर भी आपको उसकी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

दरअसल इस स्मार्ट जैकेट को गूगल व लीवाइस ने मिल कर बनाया है, जिसे खास करके आपकी परेशानी दूर करने के लिए तैयार किया गया है। इसे Always Together मोड में डिजाइन किया गया है। यह एक इलेक्टॉनिक अलर्ट है जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं और जैकेट और फोन के बीच की दूरी तय कर सकते हैं यानी जैसे ही आपके जैकेट और फोन के बीच दूरी बढ़ेगी वो आपको अलर्ट देना शुरू कर देगा। इससे आप अपने फोन को खोने से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- आपके मोबाइल की RAM है कम तो न हो परेशान, घर बैठे 2 मिनट में ऐसे बढ़ाएं

बता दें कि यह अलर्ट दो तरह से काम करता है। पहला जैसे ही आपको जैकेट फोन से दूर होगा आपके स्मार्टफोन और जैकेट पर एन नोटिफिकेशन आ जाएगा। इसके अलावा आपके जैकेट का टैग भी ब्लिंक करेगा और वाइब्रेट होने लगेगा, जिससे आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी की आपको स्मार्टफोन आपसे दूर हो गया है। बता दें कि इसके लिए फोन में Jacquard app डाउनलोड करना होगा और फिर उसे स्मार्टफोन के साथ सिंक करना होगा।

अब बात करते हैं कि जैकेट की कीमत तो कंपनी इसे 350 डॉलर (25,000 रुपये) में बेच रही है। इसके अलावा जैकेट के जरिए आप म्यूजिक भी प्ले करके सुन सकते हैं। साथ ही इनकमिंग कॉल और टेक्स्ट मेसेज से जुड़े नोटिफिकेशन भी आपको मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2B7T7oM

No comments