अब घर में नहीं रखने पड़ेंगे जरूरी कागजात, इस सरकारी ऐप में मिलेगी ख़ास सुविधा
नई दिल्ली: अब तक आपके पास जो भी जरूरी कागजात आते थे आपको उन्हें हार्ड कॉपी अपने साथ रखना पड़ता था लेकिन इसमें काफी रिस्क रहता है क्योंकि डाक्यूमेंट्स फट सकते हैं या फिर ये खो भी सकते हैं ऐसे में आपको काफी दिक्कत भी हो सकती है, इसी दिक्कत से आपको निकालने के लिए भारत सरकार ने एक मुहिम चलाई है। सरकार ने डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत एक खास ऐप तैयार किया है जिसके आने के बाद अब आपको डाक्यूमेंट्स रखने में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं होगा।
सरकार ने लोगों के जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सेफ रखने के लिए 2015 में 'DigiLocker' नाम के मोबाइल ऐप्लीकेशन की शुरुआत की थी। इस ऐप्लीकेशन के जरिये लोग अपने सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स को बिल्कुल सुरक्षित रख सकते हैं। दरअसल इस ऐप की मदद से आप क्लाउड में डॉक्यूमेंट को संभालकर रख सकते हैं ऐसे में आपके डाक्यूमेंट्स पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं।
ऐसे काम करता है 'DigiLocker'
- सबसे पहले अगर आपको इस ऐप की मदद से अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखना है तो आपको इस ऐप को आधार नंबर से जोड़ना पड़ता है।
- इस ऐप पर अपने मोबाइल नंबर के साथ ही गूगल और फेसबुक अकाउंट से भी साइनअप कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आधार होना आवश्यक है।
- एक बार जब आप इस ऐप को अपने आधार से जोड़ लेते हैं तब आप इस ऐप के पेज पर पहुंच जाते हैं।
- जैसे ही आपके आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी, ऐप में आपको '1 Issued Documents' लिखा दिखेगा। इसके साथ ही आने वाले नोटिफिकेशन्स में आपको यह संदेश मिलेगा कि आप कई और डॉक्यूमेंट्स को इस ऐप पर सेव कर सकते हैं।
- अब आपको 'DigiLocker' के ऐंड्रॉयड ऐप पर 'Issued' टैब में जाकर अपनी जरूरत के मुताबिक डॉक्यूमेंट्स को सर्च कर सकते हैं।
- ऐसा करने के बाद आप इस पेज पर पहुंचेंगे। आधार कार्ड पर आपका जो भी नाम होगा, वह यहां दिखेगा। अपने डॉक्यूमेंट की जानकारियां सेलेक्ट करने के बाद आपको दूसरी खाली जगह पर आपको अपना नाम डालना है। वही नाम डालें जो आपने अपने ड्राइविंग लाइसेंस पर लिखवाया है।
- अब जैसे ही आप गेट डॉक्यूमेंट टैब पर क्लिक करते हैं इसके बाद आप होम पेज पर पहुंच जाते हैं। अब आपको नोटिफिकेशन मिलता है कि 'आपके डॉक्यूमेंट्स 'Issued' डॉक्यूमेंट सेक्शन में सेव कर दिया गए है'।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RXKioP
No comments