अगर I Love You हैं आपका Password तो आज ही ले लें ये फैसला, नहीं तो...
नई दिल्ली: Smartphone, सोशल मीडिया या फिर ATM ही क्यो न हो हर जगह पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। कई बार ऐसा होता है कि हम सबसे सरल पासवर्ड जैसे -12345 यूज करते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि ऐसे सरल पासवर्ड आपको परेशानी में डाल सकते हैं। दरअसल, इस साल के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी की गयी है, जिसमें 123456 को पहले स्थान पर सबसे खराब पासवर्ड में रखा गया है। बता दें कि यह पासवर्ड लगातार 5 सालों से बुरे पासवर्ड की लिस्ट में बना हुआ है।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ‘Donald’नाम के पासवर्ड को 23वें स्थआन पर रखा गया है। यह लिस्ट SplashData ने जारी की है, जिसमें 50 लाख से ज्यादा पासवर्ड को खराब बताया गया है। कंपनी ने सलाह देते हुए यूजर्स को खराब पासवर्ड से बचने को कहा है। खराब पासवर्ड की लिस्ट में 123456789,12345678, 12345, aaaaaa, banana, hello, computer, welcome, abc123, 111111,1234567, sunshine, qwerty और iloveyou शामिल हैं।
पासवर्ड कोई हैक न कर सकें इसके लिए मजबूत पासवर्ड को चुने। बता दें कि सबसे अच्छा पासवर्ड तब बनता है जब अलग-अलग शब्दों के शुरू के अक्षर मिलकर पासवर्ड बनाते हैं। जैसे- good+gold-google को मिलाकर gogogo बन जाए। तो इसे पासवर्ड बनाएं क्योंकि यह पासवर्ड काफी मजबूत होता है। अगर अंकों का पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो जरूरी है कि उसके साथ शब्दों को भी जोड़ा जाए। जैसे- story12345my। ध्यान दें कि अपने जन्मदिन से जुड़े नंबर पासवर्ड में इस्तेमाल न करें क्योंकि ज्यादातर लोग पासवर्ड में यहीं नंबर डालते हैं ऐसे में इसके हैक होने के ज्यादा आसार होते हैं।
अगर शब्दों को नंबर और सिंबल से बदलकर पासवर्ड बनाने हैं तो वो काफी मजबूत होता है और उसे हैक करना कठिन होता है। जैसे- "Password" शब्द को पासवर्ड बना रहे हैं तो a को @ और o को 0 लिखे। इससे नया पासवर्ड " P@ssw0rd " बन जाएगा, जिसे हैक करना मुश्किल हो जाएगा। नबंर और शब्दों को भी मिलकर नया पासवर्ड बनाया जा सकता है, जैसें- "PaSs1234wOrd" । ध्यान दें कि इसमें शब्दों के बड़े और छोटे अक्षर को मिलकर लिखे और नंबरों का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसे पासवर्ड भी काफी मजबूत होते हैं। सबसे मजबूत पासवर्ड आप नंबर, सिंबल, और शब्दों को जोड़कर भी बना सकते हैं। जैसे- Pass429@#72&R*। ध्यान दें कि यह कम से कम 15 अंकों का होगा, क्योंकि यह काफी दमदार पासवर्ड माने जाते हैं
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PDjhVW
No comments