Jio को धूल चटाने के लिए Airtel लॉन्च करेगा सस्ते और धाकड़ फीचर्स वाले फोन्स
नई दिल्ली: आज देश भर में Jio का बोलबाला है, इसके पीछे वजह ये है कि Jio ऐसे फोन्स और ऐसे प्लान्स लॉन्च कर रहा है जिसे बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा हर आय वर्ग का व्यक्ति खरीद सके। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Jio की वजह से मार्केट में मौजूद बाकि टेलिकॉम कंपनियों को अच्छी खासी चपत लग रही है जिसकी भरपाई वो नहीं कर पा रही हैं। आपको बता दें कि कंपनियों को होते हुए नुकसान को देखने के बाद अब airtel ने Jio को धूल चटाने के का मन बना लिया है और इसके लिए जल्द ही वो सस्ते फीचर फोन लॉन्च करने जा रहा है जो 4G VolTE प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में इस समय 150 मिलियन यानी की करीब 15 करोड़ फीचर फोन यूजर्स हैं। इन 15 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को टारगेट करने के लिए भारती एयरटेल अपना सस्ता 4G फीचर फोन लॉन्च कर सकता है। आपको बता दें कि मार्केट में पहले से ही Jio के फीचर फोन्स लॉन्च हो चुके हैं और लोग इन्हें जमकर खरीद भी रहे हैं ऐसे में आने वाले कुछ समय एयरटेल भी अपने फीचर फोन लाने वाला है।
इस फीचर फोन पर आप आसानी से इंटरनेट चला सकते हैं और इसमें बाकि फीचर फोन्स की तरह ही फीचर्स होंगे, जानकारी के मुताबिक़ इस फोन की कीमत 2,000 से 3,000 रुपये होगी ऐसे में हर कोई इसे खरीद सकता है।
इस समय रिलायंस जियो ही एकलौती कंपनी है जो सस्ता 4G VoLTE फीचर फोन बाजार में उपलब्ध करा रही है। भारती एयरटेल के इस सस्ते 4G VoLTE फीचर फोन के बाजार में आने के बाद रिलायंस जियो के फीचर फोन को चुनौती मिल सकती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SF05Jb
No comments