Breaking News

खरीदने से पहले जान लें Nokia 7.1 और Nokia 6.1 Plus में अंतर, 7 दिसंबर को पहली सेल

नई दिल्ली: नोकिया ने भारतीय बाजार में Nokia 7.1 लॉन्च कर दिया है और इसकी पहली सेल 7 दिसंबर को है। इससे पहले यह जान लेते हैं कि आखिर में Nokia 7.1 और Nokia 6.1 Plus से कितना बेहतर है और इसे क्यो खरीदना चाहिए, जबकि बाजार में कई बेहतरीन स्मार्टफोन पहले से है या कहे कि लॉन्च हो रहे हैं।

स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 7.1 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.84 इंच फुल एचडी+ प्योरव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 मोबाइल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Nokia 7.1 ऐंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट पर चलता है और यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। जबकि Nokia 6.1 plus में 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है और फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। फोन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है।

रैम व स्टोरेज

Nokia 6.1 Plus की तरह ही Nokia 7.1 को कंपनी ने 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। इन दोनों के ही स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 400 तक बढ़ा सकते हैं। इतना ही इन दोनों ही स्मार्टफोन में पावर के लिए 3060mAh की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कैमरा

फोटॉग्रफी के लिए Nokia 7.1 में दो रियर कैमरा दिए गए हैं, जिसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं Nokia 6.1 Plus में फोटोग्राफी के लिए रियर में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कीमत व कनेक्टिविटी

Nokia 7.1 को भारत में 19,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं Nokia 6.1 Plus को भारतीय ग्राहक 15,999 रुपये में खरीद रहे हैं। Nokia 7.1 में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Nokia 7.1 की पहली सेल 7 दिसंबर को होगी, जिसे ग्राहक देशभर के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट को ग्राहक ग्लॉस मिडनाइट ब्लू और ग्लॉस स्टील कलर में खरीद सकते हैं। कुल मिलाकर दोनों ही स्मार्टफोन काफी दमदार है और यूजर्स के लिए पैसा वसूल साबित होने वाला है। क्योंकि इन दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है हालाकिं कैमरा के मामले में Nokia 6.1 Plus ने बाजी मारी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rhJyzb

No comments