Panasonic Toughbook FZ-T1 और Toughbook FZ-L1 स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
नई दिल्ली: जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Panasonic ने अपने दो rugged स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनमें Panasonic Toughbook FZ-T1 और Toughbook FZ-L1 शामिल हैं। यह हैंडसेट रिपेयर और मेंटनेंस में काम करने वाले वर्कर्स, डॉक्युमेंटेशन कैप्चर और रियल टाइम इंवेंटरी चेकिंग वाले लोगों के लिए उपयोगी होगा।
Panasonic Toughbook FZ-T1 और Toughbook FZ-L1 कीमत
इन दोनों ही स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 60,000 रुपये है। हैंडसेट की बिक्री को लेकर अभी कोई साफ जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें कंपनी ने Toughbook FZ-T1 को इसी साल जून में सबसे पहले पेश किया था। डिवाइस को लेकर तब जानकारी दी गई थी कि इसे 2 मॉडल ऑप्शन में पेश किया गया है। पहला मॉडल वाई-फाई वाला और दूलरा मॉडल वाई-फाई 4 जी कैपेबिलिटी वाला है।
Panasonic Toughbook FZ-T1 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इस हैंडसेट में 5 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसमें ग्लोव और रेन मोड्स दिया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन एपीक्यू 8009 है और साथ ही इसमें दो जीबी रैम मौजूद है। फ्रोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट पर कोई कैमरा मौजूद नहीं है। फोन में 16 जीबी की स्टोरेट है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव होगा। पावर के लिए फोन में 3,200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Panasonic Toughbook FZ-L1 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
स्मार्टफोन में 7-इंच एचडी (1280×720 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जो कि 10-पॉइंट कैपेसिटिव मल्टी-टच के साथ आता है। इसके साथ ही यह डिवाइस क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम MSM8909 प्रोसेसर पर आधारित है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें भी कोई फ्रंट कैमरा नहीं दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EwKW9O
No comments