Breaking News

बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी में Reliance Jio

नई दिल्ली: Reliance Jio अपनी लॉन्चिंग से लेकर अभी तक टेलीकॉम मार्केट में 4 जी फीचर फोन और ऑफर्स को लेकर धमाका मचाए हुए है। इसकी कड़ी में अब ख़बर है कि जियो एक बार फिर से धमाका करने को तैयार है। कंपनी बड़ी स्क्रीन वाला सस्ता स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अब मुकेश अंबानी भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ बनाने वाले हैं। आपको बता दें रिलायंस जियो ने अपना पहला 4 जी फीचर फोन 1,500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया था। हालांकि, इस राशी को तीन साल बाद फोन वापस करने पर कंपनी की तरफ से पैसे वापस करने की बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी भारत में 50 करोड़ लोगों को स्मार्टफोन देने की तैयारी कर रही है।

टेलीकॉम मार्केट और फीचर फोन की दुनिया में कामयाबी मिलने के बाद अब रिलायंस जियो स्मार्टफोन में भी अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है। कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 2,000 रुपये से भी कम कीमत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इसके साथ कंपनी मुफ्त में कई सारे ऑफर्स भी दे सकती है। अपने पहले सस्ते स्मार्टफोन के लिए कंपनी अमेरिका की मोबाइल निर्माता कंपनी Flex से बातचीत कर रही है। इस स्मार्टफोन के जरिए रिलायंस जियो उन ग्राहकों को टारगेट करना चाहती है जो कम कीमत में फीचर फोन से 4जी स्मार्टफोन में अपग्रेड होना चाहते हैं।

अब रिलायंस जियो सस्ते स्मार्टफोन के जरिए स्मार्टफोन मार्केट में कब्जा करने की तैयारी में है। रिपोर्ट की माने तो अभी कंपनी फ्लेक्स के साथ 10 करोड़ स्मार्टफोन बनाने के लिए बात कर रही है। इसके बाद कंपनी अगले 40 करोड़ स्मार्टफोन की डील भी फ्लेक्स के साथ करेगी। इसकी वजह से देश के 50 करोड़ लोगों को जियो का सस्ता स्मार्टफोन मिल सके। जियो सस्ता स्मार्टफोन भी उन लोगों को देखते हुए उपलब्ध कराएगी जो ज्यादा कीमत होने की वजह से फीचर फोन तक ही सीमित रह जाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EPD5US

No comments