UIDAI के इस फीचर से अपने आधार नंबर को रखे सेफ
नई दिल्ली: भारत में आधार कार्ड का डाटा सुरक्षित और महफूज रखना किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे महत्वपूण है। हिन्दुस्तान में 100 करोड़ से अधिक लोगों के आधार कार्ड uidai यानी कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा बनाकर जनता को जारी कर दिए गए हैं। आधार कार्ड की सुरक्षा को खास मद्देनजर रखते हुए UIDAI ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। जिसमें आधार नंबर की पहली 8 डिजिट को आप छिपा सकते हैं। हालांकि, सूप्रिम कोर्ट से मिले आदेश के बाद इसकी जरूरत पहले से कम हो गई है। लेकिन यह आज भी आम लोगों के लिए किसी महत्वपूर्ण दस्तावेज से कम नहीं है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप इस नए फीचर से केवल आधार की आखरी 8 डिजिट को ही दिखा सकते हैं। UIDAI द्वारा लॉन्च किए गए जिस आधार फीचर की हम बात कर रहे हैं उसका नाम ‘Masked Aadhaar’ रखा गया है।
UIDAI ने बताया कि यह आधार भी वैध ही माना जाएगा और कही इसका इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकता है। अगर आप भी UIDAI के इस नए फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप नए फीचर का फायदा उठा सकते हैं।
1. इसके लिए सबसे पहले आप uidai.gov.in पर जाएं।
2. Aadhaar Enrolment सेक्शन में जाकर डाउनलोड आधार पर क्लिक करें।
3. यहां आपको आधार कार्ड, वर्चुअल आधार कार्ड या एनरोलमेंट आईडी चुनना है जिसके बाद e-Aadhaar डाउनलोड किया जा सकता है।
4. यहां आपको सामान्य आधार पर जाना है और ‘Masked Aadhaar’ के ऑप्शन को चुनना है।
5. यहां अपना आधार कार्ड, वर्चुअल आधार कार्ड या एनरोलमेंट आईडी नबंर डालें।
6. इसके बाद अपनी जानकारी भरकर OTP के लिए रिक्वेस्ट करें।
7. आपके मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें और अपना Masked Aadhaar कार्ड डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें: Panasonic Toughbook FZ-T1 और Toughbook FZ-L1 स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BoiXFq
No comments