Breaking News

Xiaomi 6A के दाम में हुई बंपर कटौती, नई कीमत जानकार ख़ुशी से फूले नहीं समाएंगे

नई दिल्ली: चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने बजट स्मार्टफोन्स के लिए मशहूर है जिनमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं साथ ही इनकी कीमत इतनी कम होती है कि कोई भी इन्हें खरीद सकता है। आपको बता दें कि अब शाओमी ने अपने एक जबरदस्त बजटफोन Redmi 6A की कीमत में भारी कटौती की है जिसके बाद अब आप इस स्मार्टफोन को पहले से और भी कम दाम में खरीद सकते हैं और ये आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा।

आपको बता दें कि Xiaomi के इस जबरदस्त फोन के दाम में जो कटौती की गयी है वो किसी ऑफर के तहत कुछ दिनों के लिए नहीं की गयी है बल्कि ये कटौती स्थायी तौर पर कर दी गयी है जिसके बाद आप कभी भी इस स्मार्टफोन को इस नयी कीमत पर ही खरीद सकते हैं।

जानें क्या होगी नई कीमत

शाओमी रेडमी 6ए के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,599 रुपये जबकि 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये थी। लेकिन अब, 1,000 रुपये की कटौती के बाद Xiaomi के इस हैंडसेट का 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट 5,599 रुपये जबकि 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट 6,499 रुपये में मिलेगा। आपको बता दें कि इन वेरियंट्स को क्रमशः 5,999 रुपये 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

ये हैं फीचर्स

शाओमी रेडमी 6ए में 5.45 इंच एचडी+ (1440 × 720 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर है। हैंडसेट में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9 पर चलता है जिसे मीयूआई 10 पर अपग्रेड किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है वहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेडमी 6ए को पावर देने के लिए 3000mAh बैटरी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EiUcgQ

No comments